Bihar News: औरंगाबाद के गौसपुर में खेलने के दौरान बच्चे का पैर फिसला, तालाब में डूबने से पांच वर्षीय मासूम की मौत

Bihar News: औरंगाबाद के गौसपुर में खेलने के दौरान पांच वर्षीय बच्चे का पैर फिसल गया. जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | January 7, 2025 8:04 PM

Bihar News: औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के पिपरौरा पंचायत अंतर्गत गौसपुर गांव में तालाब में डूबने से एक पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी मृत्युंजय यादव के पुत्र अंश कुमार के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि घर के बगल में ही तालाब की खुदाई कराई गई है. तालाब में लबालब पानी भरा हुआ है. तालाब के किनारे ही बच्चे खेल रहे थे. खेलने के दौरान ही अंश का पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में गिर गया.

तालाब में डूबने से पांच वर्षीय मासूम की मौत

तालाब में पानी अधिक गहरा होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई और उसी तालाब के गहरे पानी में वह लापता हो गया. काफी देर तक जब अंश घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद परिजन इधर-उधर खोजबीन करने लगे. काफी खोजबीन के बाद जब अंश नहीं मिला तो परिजनों व ग्रामीणों को शक हुआ तो तालाब में छलांग लगाकर उसकी खोजबीन की. खोजबीन के दौरान तालाब से अंश का शव ग्रामीणों ने बरामद किया. इसके बाद घटना की सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर मदनपुर थाना की पुलिस गौसपुर गांव पहुंची और किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों के हवाले करा दिया गया.

Also Read: Road Accident: दरभंगा के दिल्ली मोड़ पर BJP विधायक की गाड़ी में ट्रक ने मारा धक्का, गंभीर हालत में भर्ती

परिजनों ने जिला प्रशासन से की मुआवजे की मांग

घटना की सूचना पर राजद नेता व जिला पार्षद शंकर यादवेंदु, समाजसेवी शंभू यादव समेत अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया. जिप सदस्य शंकर यादवेंदु ने बताया कि घटना काफी दुखद है. मृतक का परिवार काफी गरीब है. उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजे दिलाने का आश्वासन भी दिया है. कहा कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था. उसके पिता मृत्युंजय यादव दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गौसपुर गांव में तालाब में डूबने से एक मासूम की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

Also Read: Bihar News: कटिहार से लापता पति को साढ़े पांच साल बाद जब लाइन होटल में मजदूरी करते देखी इंग्लिश टीचर, फिर…

Next Article

Exit mobile version