औरंगाबाद में CID ने पकड़ा 1200 लीटर स्पिरिट, वाहन के तहखाना से 30 गैलन बरामद

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में पिकअप वाहन से लगभग पांच लाख रुपए का स्पिरिट पुलिस ने जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध इकाई सीआईडी पुलिस मुख्यालय पटना की विशेष टीम ने पिकअप वाहन की जांच की तो स्पिरिट बरामद किया गया.

By Anshuman Parashar | August 17, 2024 7:40 PM

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में पिकअप वाहन से लगभग पांच लाख रुपए का स्पिरिट पुलिस ने जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध इकाई सीआईडी पुलिस मुख्यालय पटना की विशेष टीम ने पिकअप वाहन की जांच की तो स्पिरिट बरामद किया गया. इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी लेकिन आरोपियों की तलाश जारी है. 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की

औरंगाबाद के दाउदनगर थानाक्षेत्र के ठाकुर बिगहा पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप वाहन से लगभग पांच लाख रुपए कीमत का स्परिट जब्त किया गया है. छापेमारी का नेतृत्व मद्य निषेध इकाई सीआईडी पुलिस मुख्यालय पटना के पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने किया. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एन एच 139 के ठाकुर बिगहा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने से एक सफेद रंग के टाटा 407 पिकअप वाहन के अंदर बने तहखाना से 30 गैलन स्पिरिट जब्त किया गया है. प्रति गैलन 40 लीटर स्पिरिट भरा हुआ था. कुल 1200 लीटर स्परिट जब्त किया गया है.

Also Read: कटिहार में आपसी विवाद में फायरिंग, गोली लगने से युवक घायल

जब्त स्पिरिट की कीमत पांच लाख रुपए हैं

पुलिस सूत्रों से पता चला कि उक्त स्परिट से नकली देशी- विदेशी शराब का निर्माण किया जाता, जिससे लगभग 10000 लीटर देशी- विदेशी शराब का निर्माण किया जा सकता है. जब्त स्पिरिट की कीमत बिहार में लगभग पांच लाख रुपया है. स्थानीय थाना को आवश्यक कार्रवाई हेतु जब्त वाहन और स्प्रीट सौंप दिया गया है. कार्रवाई के दौरान दाउदनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार विराजी, पीएसआई अभिषेक कुमार आदित्य कुमार एवं अंजलि कुमारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version