पिता के ओझा-गुनी होने से नाराज हुआ बेटा, टांगी से काटकर की हत्या…

Bihar News: औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के देवा बिगहा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ओझा-गुनी का आरोप लगाकर एक 50 वर्षीय अधेड़ की टांगी से काटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि उसके पुत्र ने ही घटना को अंजाम दिया है.

By Abhinandan Pandey | September 29, 2024 9:05 AM

Bihar News: औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के देवा बिगहा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ओझा-गुनी का आरोप लगाकर एक 50 वर्षीय अधेड़ की टांगी से काटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि गांव के कुछ लोगों के कहने और उकसाने के बाद उसके पुत्र ने ही घटना को अंजाम दिया. एक अन्य पुत्र को जब घटना की जानकारी मिली तो देव थाना पुलिस को जानकारी दी.

इसके बाद पुलिस रात्रि में ही दल बल के साथ वहां पहुंच गयी. मृतक की पहचान लखन रिकियासन के रूप में हुई है. जिस पुत्र पर हत्या का आरोप लगा उसका नाम सियाराम कुमार बताया जाता है. घटना शुक्रवार की शाम की बतायी जाती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले उक्त गांव के अंकुश कुमार नामक युवक की मौत सांप के काटने से हो गयी थी. मृतक के परिजन और गांव वाले लखन रिकियासन पर भूत-भुतैया करने का आरोप लगा रहे थे. तनाव का माहौल बन गया था. गांव के ही लोगों ने उसके पुत्र सियाराम रिकियासन को धमकाया कि वह अपने पिता को मार डाले. अंतत: वही हुआ.

लखन को वहीं दफनाया जहां अंकुश को दफनाया गया था

पुत्र ने टांगी से लगातार वार कर अपने पिता कि हत्या कर दी. सूत्रों से यह भी पता चला कि हत्या करने के बाद लखन को उसी जगह पर दफनाया गया, जहां अंकुश को दफनाया गया था. घटना की सूचना जब छोटे बेटे को मिली तो उसने देव थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम उक्त जगह पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया में जुट गयी.

Also Read: बिहार में नशेड़ी बेटे ने कर दी अपने ही पिता की हत्या, कहा- नशा करने से रोकते थे पापा…

पुलिस ने रात के अंधेरे में टॉर्च जलाकर की छानबीन

वैसे बताया जाता है कि जिस जगह पर शव को दफनाया गया वह गांव से उत्तर दिशा में चैनिया डेरा श्मशान घाट है और बीच जंगल में है. उस जगह पर दफनाने के पूर्व लखन को पिटते हुए लाया गया था. इधर रात के अंधेरे में पुलिस ने टार्च की रौशनी में घटना की छानबीन की. शव को बरामद भी कर लिया गया. जानकारी मिली कि सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार के नेतृत्व में मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार , देव अपर थानाध्यक्ष सुशील कुमार के साथ एसटीएफ की टीम वहां पहुंची थी.

पुलिस ने कुछ भी बताने से किया इंकार

रात्रि में ही देव सीओ दीपक कुमार भी पहुंच गये. समाचार प्रेषण तक पुलिस कार्रवाई में लगी थी. यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने किसी को हिरासत में भी लिया है. हालांकि पुलिस के पदाधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया है.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version