Bihar News: लक्जरी वाहन पर शुभ तिलक का स्टीकर लगाकर ढोयी जा रही थी शराब की खेप, फिर हो गया खेल

Bihar News: बिहार पुलिस ने शराब धंधेबाजों के नये तरकीब को विफल कर उनके अरमान ध्वस्त कर दे रही है. पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में शराब पकड़ी है, जिसपर शुभ तिलक का पोस्टर चिपका हुआ था.

By Radheshyam Kushwaha | February 4, 2025 5:46 AM

Bihar News: बिहार में शराबबंदी लागू होने का धंधेबाजों को कोई मलाल नहीं है. तरह-तरह के तरकीब अपना कर शराब का धंधा कर रहे है. धंधेबाजों ने नये तरकीब अपनाकर शादी-विवाह का मौसम होने का फायदा उठा रहे है. औरंगाबाद में लक्जरी वाहन पर शुभ तिलक का पोस्टर चिपकाकर धंधेबाज शराब की खेप पहुंचाने में लगे थे, लेकिन पुलिस ने शराब लदी लग्जरी वाहन को जब्त कर ली है. स्टीकर चिपकाने के पीछे उद्देश्य यह था कि पुलिस यह समझे कि वाहन तिलक समारोह में शामिल होने जा रही है. हालांकि, उनके इरादे विफल हो गये.

शराब लदी लग्जरी वाहन जब्त

तरारी पुल से नासरीगंज जाने वाली रास्ते में उक्त लग्जरी वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया. हालांकि, धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. वाहन की तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा में स्पिरिट और देसी मसालेदार शराब जब्त किया गया. वैसे उक्त वाहन से पुलिस ने 720 लीटर स्पिरिट और 450 लीटर देसी शराब जब्त की है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष फहीम आजाद खां के नेतृत्व में की गयी. छापेमारी टीम में एएलटीएफ प्रभारी सह एएसआई गोपाल प्रसाद सिंह, एएसआई भूपेंद्र कुमार सिंह शामिल थे. बताया गया कि 18 गैलन स्पिरिट और और 50 कार्टन शराब जब्त किया गया है. एक अनुमान के अनुसार जब्त शराब व स्पिरिट की कीमत लगभग चार से पांच लाख रुपये आंकी जा रही है. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि मामले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

घटना-2: देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

देवकुंड थाना क्षेत्र के नेमन बिगहा गांव निवासी शिवशंकर बिंद को पुलिस ने 5.2 लीटर महुआ चुलाई देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा बताया गया कि शिवशंकर बिंद की उम्र करीब 58 वर्ष है और वह रामदेव बिंद का पुत्र है. शिवशंकर बिंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Digital Arrest: पटना के दो युवक को साइबर अपराधियों ने किया डिजिटल अरेस्ट, पलभर में ठगा 26 लाख से अधिक

घटना-3: मदारपुर से 20 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार

जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर स्थित शराब के अड्डे से पुलिस ने तस्कर द्वारा बिक्री के लिए छुपा कर रखे गए 20 लीटर शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस की भनक पाकर शराब तस्कर भाग निकले. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मदारपुर में शराब का धंधा किया जाता है. सूचना के आलोक में पुलिस छापेमारी करने गई तो पुलिस को देखकर सभी तस्कर फरार हो गए. इस क्रम में शराब के अड्डे की तलाशी ली गई तो पुलिस को बिक्री के लिए छुपा कर रखा गया 20 लीटर शराब मिला है. बरामद शराब के आधार पर पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version