24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: जमीन के लिए सहोदर भाइयों के परिवार में छिड़ी खूनी जंग, एक की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर

Bihar News: औंरंगाबाद में जमीन के छोटे टुकड़े के लिए दो सहोदर भाइयों में खूनी जंग छिड़ गयी. लाठी-डंडा लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट गए. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.

Bihar News: औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के हरी बिगहा गांव में जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए दो सहोदर भाइयों के परिवारों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी,जबकि पांच लोग जख्मी हो गये. इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना शनिवार की है.जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान ऋतुराज भुइंया के पुत्र सहेंद्र भुइयां के रूप में हुई है.जख्मियों में शामिल सुरेंद्र भुइयां, ऋतुराज भुइयां और प्रेमनी कुमारी की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया है.

पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी

मिली जानकारी के अनुसार, दोनो पक्षों से एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सूर्यदेव भुइयां के पुत्र जितेंद्र भुइयां ,ऋतुराज भुइयां के पुत्र रवि किशन, एवं जितेंद्र कुमार के पुत्र सतीश कुमार भी जख्मी है. जितेंद्र भुइयां एवं सतीश भुइयां का इलाज सदर अस्पताल में भी किया गया.

ALSO READ: Bihar News: सीवान में नहीं बंद हुआ जहरीली शराब का खेल, पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया

सहोदर भाइयों के बीच जमीन को लेकर संग्राम

प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र भुइयां एवं ऋतुराज भुइयां सहोदर भाई हैं.उनके बिच कई दिनों से तीसरे भाई दारोगा भुइयां की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पता चला कि दारोगा भुइयां का एक भी संतान नहीं है. इस वजह से उसकी जमीन पर दोनों भाइयों की नजर थी. उसी जमीन को लेकर शनिवार को दोनों भाइयों के बीच विवाद छिड़ी. देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी -डंडे व धारदार हथियार के साथ एक दूसरे से भिड़ गये.

आधा दर्जन लोग जख्मी, एक की मौत

इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.आनन फानन मे सभी जख्मियों को सीएचसी मदनपुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया,जहां से पांच लोगों को रेफर कर दिया गया.इस दौरान सहेंद्र भुइयां की मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ-2 अमित कुमार के साथ एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच की.

गांव में जवानों की हुई तैनाती

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है.इस मामले में दारोगा भुइयां,चंदन कुमार,जितेंद्र भुइयां,मीना देवी और रवि किशन को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. गांव की पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. दंडाधिकारी के साथ जवानों की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें