Bihar News: औरंगाबाद पुलिस ने किया पांच वर्षों से फरार अपराधी को गिरफ्तार, टॉप-20 की सूची में शामिल था नाम

Bihar News: औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लूट की घटना में शामिल पांच वर्षों से फरार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Radheshyam Kushwaha | January 7, 2025 8:50 PM

Bihar News: औरंगाबाद पुलिस ने टॉप-20 में शामिल एक शातिर अपराधी को रोहतास जिले से गिरफ्तार किया है. वह पांच वर्षों से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. अंतत: वह पुलिस के शिकंजे में आ गया. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि चार दिसंबर 2019 को मंजुराही गांव के समीप बाइक सवार शशिभूषण सिंह के साथ अपराधियों ने मारपीट की. इसके साथ ही उनकी बाइक को लूट लिया. इस मामले में उसी दिन मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 279/19 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

घटना में संलिप्त दिनेश यादव गिरफ्तार

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर उद्भेदन की जिम्मेवारी सौंपी थी. एसआईटी द्वारा पूर्व में ही चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था. सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस घटना में संलिप्त दिनेश यादव को गिरफ्तार किया गया है.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

बाइक लूटने की घटना का अंजाम देता था अपराधी

पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक लूटने की घटना का अंजाम देता था. वैसे दिनेश यादव रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के भागीरथा गांव निवासी रामायण सिंह का पुत्र है. एसडीपीओ ने बताया कि कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जायेगी.

Also Read: Bihar News: औरंगाबाद के गौसपुर में खेलने के दौरान बच्चे का पैर फिसला, तालाब में डूबने से पांच वर्षीय मासूम की मौत

Next Article

Exit mobile version