Bihar News: औरंगाबाद में पुलिस की रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, 50 हजार में सौदा, वायरल वीडियो ने खोली पोल
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद के सिन्हा कॉलेज मोड़ पर उत्पाद विभाग की पुलिस के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप सामने आए हैं. घटना का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक की गिरफ्तारी और सौदेबाजी बातचीत की जा रही है.
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद के सिन्हा कॉलेज मोड़ पर उत्पाद विभाग की पुलिस के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप सामने आए हैं. घटना का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक की गिरफ्तारी और सौदेबाजी बातचीत की जा रही है. इस घटना से विभाग की साख पर गहरे सवाल उठ रहे हैं और उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है.
उत्पाद विभाग की टीम ने युवक को दिया धमकी
जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार की सुबह छह से सात बजे के बीच की है जब तेंदुआ गांव के निवासी धीरज कुमार को पुलिस ने कथित रूप से अवैध तरीके से गिरफ्तार कर लिया. गांव के निवासी धीरज के मुताबिक, वह घर लौटते वक्त अचानक उत्पाद विभाग की टीम ने उसे रोका और 80 हजार रुपये की मांग की. युवक को पैसे नहीं देने की स्थिति में उसे शराब से जुड़े मामले में फंसाने की धमकी दी गई. इसके बाद अंत में 50,000 रुपए की राशि लेकर उसे छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़े: दरभंगा में टैंक साफ करते समय तीन लोगों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आक्रोशित लोगों ने जांच की मांग की
वीडियो वायरल होते ही इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है. लोग प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की बात कही है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का वादा किया है.