Bihar News: औरंगाबाद-अंबा रोड में चतरा मोड़ के समीप सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में शिक्षिका घायल हो गयी. सदर अस्पताल में प्राइमरी इलाज के बाद परिजनों द्वारा उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जमुहार ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. शिक्षिका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैराबिंद गांव निवासी जिमेदार पासवान की पत्नी कंचन कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, कंचन कुटुंबा थाना क्षेत्र के नरेंद्र खाप गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित थी. सोमवार की सुबह घर से विद्यालय गयी थी.
विद्यालय से वापस घर लौट रही थी शिक्षिका
छुट्टी होने के बाद विद्यालय से वापस घर लौट रही थी. विद्यालय से वह अंबा पहुंची. इसके बाद अंबा से किसी बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद आ रही थी. जैसे ही चतरा मोड़ के समीप पहुंची कि उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने हल्की टक्कर मार दी, जिससे वह असंतुलित होकर गिर गयी. इस घटना में शिक्षिका कंचन गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुड़ गयी. स्थानीय लोगों की मदद से शिक्षिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और इस घटना की सूचना परिजनों को दी. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षिका की स्थिति गंभीर देखते हुए किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना पर बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल-चाल जाना. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जमुहार लेकर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल कर्मियों द्वारा घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.
अनुकंपा पर आश्रित को नौकरी देने की मांग
परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा ,विभागीय प्रावधान के अनुसार वित्तीय लाभ तथा अनुकंपा पर आश्रित को नौकरी देने की मांग की है. घटना के बाद मृतका के पति के साथ-साथ बेटी सिम्पी कुमारी, खुशबू कुमारी व बेटा शिवम कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग उन्हें ढांढ़स बंधाते रहे. गांव वालों ने बताया कि शिक्षिका सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती थी. इधर, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत हुई है. परिजनों से पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना पर शिक्षक समाज ने शोक जताया है.