धनबाद लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला, औरंगाबाद के NH-19 पर हुआ हादसा
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में NH-19 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में NH-19 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना मंगलवार की है, जब झारखंड के धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के जटीडीह गांव निवासी 35 वर्षीय मधुकर हरिजन अपनी बाइक से डिहरी ऑन सोन से घर लौट रहे थे. गैमन पुल के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने शुरू की जांच, एफएसएल टीम बुलाई गई
बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान की गई और परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया. हादसे में मधुकर की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रोने लगे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मधुकर डिहरी ऑन सोन में नौकरी करते थे और मंगलवार को अपने घर धनबाद लौट रहे थे.
ये भी पढ़े: बेतिया के अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, उपाधीक्षक प्रशांत किशोर हुए निलंबित
अस्पताल से अनुपस्थित डॉक्टरों की लापरवाही उजागर
घटना के बाद मृतक के परिवार ने जिला प्रशासन से आपदा राहत मुआवजे की मांग की है. परिवार का कहना है कि मधुकर घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे, और उनकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है. पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है.
रिपोर्ट- मनीष