Bihar News: औरंगाबाद में दीवार गिरने से महिला की मौत, गिट्टी उठाने के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में ईंट की दीवार भर-भराकर गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. यह घटना शाहपुर स्थित पोखरा मोहल्ला की बताई जा रही है. महिला की पहचान रेशमी देवी के रूप में की गई है.

By Abhinandan Pandey | December 15, 2024 12:43 PM

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में ईंट की दीवार भर-भराकर गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. यह घटना शाहपुर स्थित पोखरा मोहल्ला की बताई जा रही है. महिला की पहचान उक्त मुहल्ला निवासी उदय चौधरी की पत्नी रेशमी देवी के रूप में हुई है. घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है.

सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि महिला रविवार की सुबह अपने घर के पास गिरे हुए गिट्टी को उठाकर दूसरी जगह पर रख रही थी. उसी जगह पर ईंट का एक पुराना दीवार जर्जर स्थिति में था. गिट्टी उठाने के दौरान अचानक ईंट की दीवार भर-भराकर महिला के ऊपर गिर गई. जिससे महिला दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना के बाद मची अफरातफरी

घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. परिजन व स्थानीय लोगों ने किसी तरह ईंट की दीवार को हटाया और महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही महिला को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: बिहार में BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, 4 साल से था प्यार, टीचर बनने के बाद शादी से किया इनकार

खबर सुनते ही चीत्कार उठे परिजन

मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. परिजनों ने बताया कि महिला की एक बेटी और दो बेटे हैं. पति मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं.

Next Article

Exit mobile version