Bihar News: औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, डिवाइडर से टकराई थी बाइक…

Bihar News: औरंगाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के समीप डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो है. बता दें कि युवक का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज गया में चल रहा था.

By Abhinandan Pandey | September 1, 2024 1:57 PM
an image

Bihar News: औरंगाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के समीप डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. बता दें कि युवक का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज गया में चल रहा था. मृतक की पहचान ओबरा प्रखंड के सोनहुली गांव के रविंद्र मेहता के पुत्र 22 वर्षीय पुत्र शशिकांत कुशवाहा के रूप में हुई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शशिकांत का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद चल रहा था. 29 अगस्त यानी गुरुवार को वह घर से बाहर निकला था और मदनपुर प्रखंड के उमगा पहाड़ तरफ एकांत जगह पर बैठा हुआ था. शशिकांत के चचेरे भाई ने शिवगंज स्थित अपने रिश्तेदार के घर कॉल पर सूचना दिया. इसके बाद उसे मोबाइल से संपर्क घर शिवगंज बुलाया, जहां वह कुछ लोगों के साथ खाना खाया.

होटल से खाना खाकर निकला, रास्ते में डिवाइडर से टकरा गई बाइक

इस दौरान पता चला कि उसकी पत्नी किरण उसके मोबाइल पर बार-बार कॉल कर रही थी. होटल से खाना खाने के बाद वह अपने दोस्तों को घर जाने को कहा और उसके बाद वहां से निकल गया. फिर भेड़िया मोड़ पर उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. काफी देर तक वह घायल अवस्था में घटनास्थल पर ही पड़ा रहा.

स्थानीय लोगों ने जब शशिकांत को तड़पते देखा तो घटना की सूचना डायल 112 के पुलिसकर्मियों को दी. सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर कुछ लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को मुफस्सिल थाना के हवाले कर दिया. बाइक को देखने से प्रतीत हो रहा है कि दुर्घटना काफी भयावह थी. इधर दो दिनों तक लावारिस हालत में शशिकांत का इलाज सदर अस्पताल में चलता रहा.

Also Read: बिहार के गोपालगंज में दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर मार डाला, पत्नी और साले को भी जमकर पीटा…

मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत

स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे शनिवार की दोपहर मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. जब शशिकांत के परिजन उसे खोजबीन करने लगे तो किसी व्यक्ति द्वारा सदर अस्पताल में इलाजरत होने की सूचना दी गयी. सूचना पर बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल कर्मियों ने गया रेफर किये जाने की बात बताई.

इसके बाद परिजन मगध मेडिकल कॉलेज गया पहुंचे. हालांकि तबतक काफी देर ही चुकी थी. परिजनों के पहुंचने से पहले ही शशिकांत की मौत हो चुकी थी. शशिकांत को मृत अवस्था के पड़ा देख परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें. हालांकि कुछ लोगों द्वारा इसे हत्या का रूप दिया जा रहा है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दुर्घटना बतायी जा रही है.

Also Read: बक्सर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, अवैध पिस्टल का होता था निर्माण, सात गिरफ्तार…

पुलिस ने क्या कहा ?

इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि भेड़िया मोड़ के समीप दुर्घटना में एक युवक घायल हुए था. उसकी बाइक थाना में जब्त है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अब परिजन मौत के किस रूप में देखते हैं यह परिजनों पर निर्भर हैं.

सूत्रों से जानकारी के अनुसार शशिकांत तीन वर्ष पूर्व हरियाणा में प्रेम विवाह किया था. उसकी पत्नी किरण मदनपुर प्रखंड के एक गांव की रहनेवाली थी. उसकी एक आठ महीने की बेटी भी है. किसी बात की लेकर पत्नी से झगड़ा हो रहा था. वैसे घटना का कारण मानसिक तनाव में होना बताया जा रहा है. खैर मामला जो भी हो परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल करेगी.

– औरंगाबाद से मनीष की रिपोर्ट…

हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान, 8 October को आएंगे रिजल्ट

Exit mobile version