बिहार के औरंगाबाद में मछली बेचकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा
बिहार के औरंगाबाद में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार मछली विक्रेता को रौंद दिया. युवक की मौत हो गयी.
औरंगाबाद में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मछली विक्रेता की मौत हो गयी. हसपुरा-पचरुखिया रोड में हसपुरा थाना क्षेत्र के हसपुरा बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक 18 वर्षीय मछली विक्रेता की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रफीगंज प्रखंड के नयकी गांव निवासी मिंटू मेहता के पुत्र लवकुश कुमार के रूप में हुई है. घटना बुधवार की रात की है.
बाइक से गांव-गांव जाकर मछली बेचता था युवक
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि लवकुश कुछ वर्षों से अपने नानी के घर रहता था. नाना राजकिशोर मेहता के साथ हसपुरा बाजार स्थित कनाप रोड में किराए पर रूम लेकर रहता था. जानकारी मिली कि वह बाइक से गांव-गांव में मछली का व्यवसाय करता था. वह घटना वाले दिन भी मछली बेचने ग्रामीण क्षेत्रों में गया हुआ था. मछली बेचकर घर जाते समय हसपुरा बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
ALSO READ: इस्तीफा मंजूर! बिहार के IPS शिवदीप लांडे अब पुलिस वर्दी में नहीं दिखेंगे, क्या है आगे की तैयारी?
सड़क पर पड़ा हुआ था युवक
घटना के बाद युवक सड़क पर ही मृत अवस्था में गिरा पड़ा था. जब स्थानीय लोगों ने उसे गिरा पड़ा देखा तो जिंदा समझकर इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. सूचना पर परिजन पहुंचे और युवक के शव से लिपटकर चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने घटना की सूचना हसपुरा थाना की पुलिस को दी. सूचना पर हसपुरा थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया.
बोले थानाध्यक्ष…
हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से मृतक के पैतृक गांव व ननिहाल में मातम पसरा हुआ है.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)