बिहार: औरंगाबाद में बाइक सवारों को लापरवाही पड़ी भारी, सड़क हादसों में 5 लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर

बिहार के औरंगाबाद में अलग-अलग सड़क हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए. बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में एक जख्मी की हालत अधिक गंभीर है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 21, 2024 3:02 PM

बिहार के औरंगाबाद में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए. रफीगंज-शिवगंज पथ में चातर पंप के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें चार लोग घायल हो गये. जबकि रफीगंज-कासमा पथ में साहो करमा मोड के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और बाइक सवार जख्मी हो गया.

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार टकरा गांव निवासी संजय दास के पुत्र सौरभ कुमार,जितेंद्र यादव के पुत्र सुमित कुमार,विरेंद्र शर्मा के पुत्र निर्भय कुमार एक ही बाईक से अपने घर लौट रहे थे.इसी बीच विपरित दिशा से नीमा वाजिद गांव के फिरोज शाह के पुत्र मो साबिर शाह बाइक से जा रहा था.पेट्रोल पंप के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी,जिसमें चारो घायल हो गये.

ALSO READ: Bihar News: आरा में कोचिंग में पढ़ने आये युवक पर चाकू से हमला, लाठी-डंडे लेकर पहुंचे थे दर्जन भर बदमाश

एक बाइक सवार की हालत गंभीर, रेफर

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद रफीगंज पुलिस पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सुमित कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर किया गया.वहीं तीन घायलों का ईलाज किया जा रहा है. इधर रफीगंज पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया.

सडक दुर्घटना में एक घायल, रेफर

रफीगंज-कासमा पथ में साहो करमा मोड के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान गोह थाना क्षेत्र के बाजार बर्मा गांव निवासी दिलीप यादव के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि मुन्ना शादी का कार्ड बांटने कासमा की ओर जा रहा था . साहो करमा मोड के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी. इधर सड़क से गुजर रहे लोगों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version