साइकिल सवार को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत

बहन को लाने के लिए नवरतन चक जा रहा था शंकरपुर का सिंटू

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:38 PM

औरंगाबाद/हसपुरा. हसपुरा आइटीआइ कॉलेज के समीप साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की जान चली गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही शंकरपुर गांव निवासी अभिमन्यु चौधरी के पुत्र सिंटू कुमार के रूप में हुई है. गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सिंटू की इकलौती बहन खुशबू की शादी इसी वर्ष अप्रैल में हुई थी. बहन को मायके लाने के लिए वह अपने घर से बाइक से नवरतन चक गांव जा रहा था. जैसे ही हसपुरा आइटीआइ कॉलेज के समीप पहुंचा, वैसे ही सामने से एक साइकिल सवार आ गया. साइकिल सवार को बचाने के क्रम में सिंटू की बाइक अनियंत्रित हो गयी और उसी जगह पर उसकी मौत हो गयी. इधर, जानकारी मिली कि घटनास्थल पर सिंटू काफी देर तक तड़पता रहा. कुछ देर बाद सूचना मिलने पर आनंद संगीत महाविद्यालय के संचालक सुशील कुमार पहुंचे और उसे उठाकर अस्पताल ले जाने लगे. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. हालांकि, स्थानीय लोगों ने सिंटू को जिंदा समझकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. यह भी जानकारी मिली कि अस्पताल में मौजूद लोगों द्वारा सिंटू के मोबाइल से घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर बदहवास परिजन अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. हसपुरा थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. वैसे सिंटू दो भाइयों में छोटा था. पिता अभिमन्यु चौधरी ताड़ लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. सिंटू और उसके बड़ा भाई पिंटू दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. घटना के बाद मां सुमित्रा देवी, इकलौती बहन खुशबू कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version