रफीगंज में ट्रेन से कटकर बाइक मिस्त्री की मौत, मातम

बाइक सर्विसिंग के लिए रफीगंज से सामान की खरीद कर जा रहा था दुकानदार

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:21 PM

औरंगाबाद/रफीगंज. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 506/31 व 506/29 के बीच अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही पोगर पंचायत के सिंघी गांव निवासी श्याम नारायण मिस्त्री के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि विकास रफीगंज- गोह पथ में डिहुरी पेमा गांव में बाइक सर्विसिंग की दुकान खोल रखा था. सोमवार की सुबह वह अपने घर से दुकान पर जा रहा था. पता चला कि विकास प्रतिदिन तिवारी बिगहा होते हुए दुकान जाता था. कुछ ही घंटे बाद विकास की मौत की सूचना मिली. परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह बाइक सर्विसिंग कराने के लिए किसी व्यक्ति का कॉल आया था. इसके बाद बात तिवारी बिगहा में अपनी बाइक खड़ी कर रफीगंज बाजार में सामान की खरीद करने चला गया. सामान की खरीद कर वापस लौटने के दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया. वहीं घटनास्थल से बाइक सर्विसिंग में उपयोग होने वाले मोबिल व अन्य सामग्रियां भी बरामद हुई है. इधर, घटना के कुछ देर बाद तक मृतक की पहचान नहीं हुई थी. करीब दो घंटे बाद कुछ लोगों ने मृतक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी. सूचना पर जीआरपी पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी. जीआरपी पुलिस परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत सोन नगर में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. जानकारी मिली कि मृतक के पिता श्याम नारायण मिस्त्री कोलकाता में रहकर मजदूरी करते हैं. वैसे घटना की सूचना मिलते ही वे ट्रेन से घर के लिए रवाना हो चुके हैं. परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में बड़ा था. घर की जिम्मेदारी विकास के ही कंधों पर थी. पिता व विकास की कमाई से दोनों छोटे भाई की पढ़ाई होती थी. 2025 के मार्च में उसकी शादी होनी थी. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम पसर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version