औरंगाबाद. शहर के पीपरडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने पैदल जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दिया. इस घटना में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहानी गांव निवासी अभय पासवान, पार्वती देवी व रेवती देवी शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान वार्ड संघ के जिलाध्यक्ष अभय पासवान ने बताया कि सभी लोग शहर के क्लब रोड स्थित एक चिकित्सक के यहां इलाज कराने गये थे. इलाज के उपरांत तीनों मुलाकात करने अभय पासवान के घर गये थे. वापस घर लौटने के दौरान ऑटो पकड़ने के लिए तीनों पैदल सिन्हा कॉलेज मोड़ जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया. घटना के बाद तीनों घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया.
Advertisement
पीपरडीह मोड़ पर बाइक सवार ने पैदल जा रहे तीन लोगों को रौंदा, सभी घायल
शहर के पीपरडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने पैदल जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement