अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बाप-बेटे की मौत

औरंगाबाद से लौटने के क्रम में दोमुहान पुल के समीप हुई हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 11:14 PM
an image

औरंगाबाद/कुटुंबा. रिसियप थाना क्षेत्र के अंबा-औरंगाबाद पथ स्थित दोमुहान पुल के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार के दोपहर की है. मृतक की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के बभनसोता गांव निवासी सुनील प्रजापति 41 वर्ष और उसका छोटा पुत्र सुशील कुमार 15 वर्ष के रूप में की गयी है. दोनों व्यक्ति एक हीं बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद से अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में हादसा हुई. किस वाहन के चपेट में आने से सड़क दुर्घटना हुई. इसके बारे में किसी को पत्ता नहीं है. दोपहर की दोपहर में घटना का अंजाम देकर वाहन चालक फरार हो गया. इधर, घटना की भनक लगते के साथ हीं रिसियप पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आसपास के कई लोग घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी हालत में मृतक के वीडियो बनाने में जुट गये थे. वहीं कोई भी पुलिस को सहयोग करने को तैयार नहीं थे. रिसियप थाना के पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया. इसके साथ हीं घटनास्थल से मृतक की बाइक पुलिस कब्जे में कर ली है. प्रभारी थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक मृतक के परिजन द्वारा लिखित या मौखिक जानकारी नहीं दी गयी है. आवेदन प्राप्त होने पर मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत की सूचना मिलते के साथ हीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. इधर, घटना की जानकारी मिलते के साथ मृतक सुनील की पत्नी उषा देवी एवं मां प्रेमनी देवी तथा उसका बड़ा पुत्र जीतन कुमार के साथ अन्य ग्रामीण सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंच गये. पिता-पुत्र के क्षत-विक्षत शव को देखते ही उसकी पत्नी और मां तथा पुत्र के साथ-साथ अन्य परिजन चित्कार पार रोने लगे. उषा बेहोश हो जा रही थी और जब होश आ रहा था अपने पति व पुत्र को खोज रही थी. उसकी मां समझ नहीं पा रही थी कि अब उनका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा. दोनों की रुलाई देख लोगो का दिल दहल जा रहा था. ग्रामीणों के अनुसार मृतक भूमिहीन अत्यंत हीं गरीब कमजोर व्यक्ति था. दूसरे घर राज मिस्त्री का काम कर परिजनों का भरण पोषण करता था. सड़क दुर्घटना में मौत होने से उसका परिवार उजड़ गया. परिजन बेसहारा हो गये. अब उसके एक बेटा और एक बड़ी बेटी बची है. बेटी की शादी अभी नहीं हुई है. शादी के लिए वह सग्गे-सबधियों में लड़का ढूंढ रहा था. मृतक के घर परिजनों के सांत्वना देने पहुंचे ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल कुटुंबा के डायरेक्टर दिनेश प्रसाद कश्यप और लक्ष्य क्लासेज अंबा के संचालक राहुल कुमार तथा प्रफुल्ल कुमार कुमार उसके परिजनों की चित्कार सुनकर द्रवित हो गये. उन्होंने घर वाले को सांत्वना दिया और यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version