अंबा. तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना रिसियप थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा गांव के समीप एनएच 139 पथ की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही नोनिया बिगहा गांव निवासी कुंदन सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार प्रिंस ट्रक चालक था. रविवार की रात वह श्री सीमेंट के यार्ड में ट्रक खड़ा करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची व जख्मी युवक को सदर अस्पताल ले गये. सदर अस्पताल पहुंचे पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने इसकी जानकारी जख्मी के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गये. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने जख्मी की हालात नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी ले गये. ट्रॉमा सेंटर में इलाज में सोमवार को उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया गया है. धक्का मार कर भागने वाले ऑटो का पता लगाया जा रहा है. युवक की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं नोनिया बिगहा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. एनएच 139 पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है, जिसमे लोगों को जान माल का नुकसान हो रहा है. पिछले तीन दिनों में अब तक तीन लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. शुक्रवार को दोमुहान पुल के समीप सड़क दुर्घटना में नबीनगर के बभनसोता गांव निवासी सुनील प्रजापति और उसके पुत्र सुशील प्रजापति की की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. उसके दूसरे दिन शनिवार को धनुबिगहा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र अंतर्गत राउदा बिशनपुर गांव निवासी फाइनेंस कर्मी राजकांत कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है