17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन धराये

Police recovered two stolen bikes

औरंगाबाद.

नगर थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर एक नबालिग सहित तीन को दबोच लिया है. उक्त कार्रवाई नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पीएसआइ अनित कुमार ने बुधवार की अहले सुबह में की. पकड़े गये लोगों में कुटुंबा थाना क्षेत्र के ओरडीह टोले सोहर बिगहा गांव निवासी गया मेहता का पुत्र बिट्टू कुमार मेहता व माली थाना क्षेत्र के साया परसा गांव निवासी अकेला मेहता का पुत्र बलवंत कुमार मेहता व नबालिग मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बाइक चोर गिरोह विभिन्न जगहों से बाइक चुरा कर शहर के शाहपुर मुहल्ला में छिपे हुए हैं. सटीक सूचना के आधार पर टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आंबेडकर नगर मुहल्ला निवासी ओमप्रकाश मेहता के घर से दो बाइक बरामद की है. इसके साथ तीनो चोरों को कब्जे में किया गया. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे है. नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में पुलिस के आवेदन के आधार पर पकड़े चोरों के अलावा एक अन्य के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि एक नाबालिग को बाल सुधार गृह तथा दो चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसके साथ ही बाइक गिरोह के फरार चोरों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.

बाइक में जीपीएस लगे होने से मिली सफलताचोरी की बाइक में जीपीएस लगे होने के कारण बाइक चोर गिरोह को भंडाफोड़ करने में पुलिस को सफलता मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात चोरों ने कुटुंबा थाना क्षेत्र के सुही गांव निवासी स्थानीय मुखिया मंजीत कुमार यादव के बरामदे में खड़ी बाइक को गायब कर दिया. इसी क्रम में चोरों ने माली थाना क्षेत्र के बसौरा गांव से दूसरी पल्सर बाइक चुरा ली. उक्त बाइक रिसियप थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी राजेश कुमार सिंह का पुत्र पीयूष कुमार की थी, जिसमें जीपीएस लगा था. उसकी बाइक लेकर माली थाना क्षेत्र के बसौरा गांव निवासी उसका ड्राइवर योगेंद्र यादव अपने घर गया था. वहीं से रात में बाइक चोरी हो गयी. जीपीएस अलर्ट मोड में होते के साथ ही वह चोरों को पीछा करना शुरू कर दिया. इसके बाद नगर थाने की पुलिस के सहयोग उक्त व्यक्ति के मकान से दोनों बाइकें बरामद हुईं है. उस समय चोर किराये के मकान में बाइक लगाकर आराम फरमा रहे थे.

शादी से पहले चोरी में चला गया जेलसुही गांव के ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया की बाइक चुराने के बाद चोरो ने सीआरपीएफ जवान संदीप पांडेय की बाइक का भी लॉक तोड़कर स्टार्ट कर रहे थे. इसी क्रम में घर वाले के जगने के भनक लगते ही चोर उक्त बाइक सीआरपीएफ के घर से कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गये. मुखिया व सीआरपीएफ जवान सहित अन्य ग्रामीणों ने आस पास के सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो पता चला कि 12:34 बजे दो बाइक पर सवार होकर चोर गिरोह के पांच सदस्य वहां आये थे. इसके बाद 1:30 बजे वहां से बाइक लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र के मार्ग से निकल गये. इधर, पकड़ा गया बाइक चोर बलवंत की शादी 25 अप्रैल को जम्होर थाना क्षेत्र के राजा बिगहा गांव में होनी है. शादी से पहले वह जेल चला गया. गौरतलब है कि बाइक बाइक चोर गिरोह के सदस्यों ने छह माह के अंदर एक दर्जन से अधिक बाइक ट्रैक्टर की बैट्री, इलेक्ट्रिक मोटर व स्टार्टर आदि समान चुरा ले गये है. ऐसी स्थिति में आस पास के दर्जनों गांव में दहशत का माहौल कायम रह रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें