बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश,चोरी की बाइक के साथ छह गिरफ्तार

रफीगंज थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए विभिन्न जगहों से छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2020 1:29 AM

औरंगाबाद/रफीगंज : रफीगंज थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए विभिन्न जगहों से छह लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव के शिक्षक राकेश सिसौदिया की बाइक घर के बरामदे से ही चोरी हो गयी थी, जिसकी बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी‌.

छापेमारी के क्रम में पुलिस को पता चला कि बाइक चोर गिरोह ने चोरी की घटना का अंजाम दिया है. जैसे-जैसे जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ती गयी, वैसे-वैसे चोर गिरोह का पर्दाफाश होता गया. सबसे पहले रफीगंज के राजा बिगहा मुहल्ले से संजय मालाकार को पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

Also Read: झारखंड में 1 जून को मिले 29 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 664 हुई

इसी क्रम में संजय मालाकार, महराजगंज मुहल्ला के राजू कुमार, अदलपुर गांव के धीरज पासवान, सूरज पासवान, चरकूपा गांव के नवनीत कुमार, नैकी गांव के चितरंजन कुमार को बारी-बारी से पकड़ा गया. इन लोगों की निशानदेही पर शिक्षक की चोरी की गयी बाइक रफीगंज-आंती रोड के रामपुर गांव के बधार में बंसवाड़ी से बरामद की गयी.

पकड़े गये सभी लोगों ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है. जिले में चोरी की गयी कई बाइक की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है‌‌. संभावना है कि और भी चोरी की कई बाइक बरामद हो सकती है.

Posted by Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version