20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के धक्के से भाजपा नेता की मौत

औरंगाबाद न्यूज : मदनपुर में एनएच-19 पर सढ़इल मोड़ के समीप हुई घटना

औरंगाबाद न्यूज : मदनपुर में एनएच-19 पर सढ़इल मोड़ के समीप हुई घटना

औरंगाबाद ग्रामीण.

दुर्गा नवमी की सुबह यानी की 11 अक्तूबर को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री 50 वर्षीय धीरेंद्र सिंह की एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से हो गयी. इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के सढ़इल मोड़ के समीप की है. जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र सिंह अपने गांव सढ़इल से बधार में फसल देखने गये थे. लौटने के दौरान हाइवे पर एक बाइक सवार टूरिस्ट ने उन्हें धक्का मार दिया. घटना इतनी भयावह थी कि उसी जगह पर उनकी मौत हो गयी. हालांकि, इस घटना में बाइक सवार टूरिस्ट भी घायल हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. धीरेंद्र सिंह को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डयूटी पर रहे डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों के चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा.

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक धीरेंद्र सिंह पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह के साला थे. उनकी एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. घटना के बाद मदनपुर थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. इधर, घटना की सूचना पर भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह समेत अन्य कई नेता व समाजसेवी सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया. पूर्व सांसद ने बताया कि मृतक धीरेंद्र सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ पूर्व जिला महामंत्री भी थे. उन्होंने धीरेंद्र सिंह की मौत पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त की है.

भाजपाइयों ने जताया शोकप्रमोद सिंह ने कहा कि वह बड़े भाई थे और हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाते थे. उनकी मौत से समाज का एक बड़े तबके को गहरा सदमा लगा है. भाजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय, कृष्ण वल्लभ सिंह उर्फ बबुआजी, पुरुषोत्तम सिंह, सदस्यता अभियान प्रभारी सतीश कुमार सिंह, को-ऑपरेटिव चेयरमैन संतोष सिंह, राजद नेता इं सुबोध कुमार सिंह, अमरेंद्र कुशवाहा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पीयूष रंजन, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू आदि ने शोक जताया है. गया के पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह ने घटना को बेहद दुखद बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें