खेत जुताई करते समय ब्लास्ट

Blast while plowing the field

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:48 PM

हसपुरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के अहियापुर-मौआरी ढाब में ट्रैक्टर से खेत जुताई करने के दौरान ब्लास्ट होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली कि खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर चालक की जान बाल-बाल बची है. वैसे घटना शनिवार की शाम की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, पट्टेदार की ओर से ट्रैक्टर से खेत की जुताई करायी जा रही थी. इसी क्रम में ट्रैक्टर के चक्के में एक थैला फंस गया. चालक ने पहले सोचा कि उसे उठा लें, लेकिन नजरअंदाज कर ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया. जैसे ही ट्रैक्टर थैला के ऊपर से गुजरा, वैसे ही तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया. बताया जाता है कि ब्लास्ट होते ही कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया. भय के मारे चालक खेत छोड़ भाग गया और खेत मालिक को जानकारी दी. खेत मालिक पूर्व मुखिया मृत्युंजय शर्मा पहुंचे और स्थिति से अवगत होने के बाद हसपुरा थाना को सूचित किया. खेत मालिक ने बताया कि खेती के लिए जमीन को पट्टा पर लगाया था. पट्टेदार की ओर से खेत की जुताई करायी जा रही थी. इधर, खेत में ब्लास्ट होने की सूचना आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. हसपुरा थाना के एसआइ चंद्रशेखर सिंह दलबल के साथ मौआरी पहुंचे और बम के अवशेष को एकत्रित कर जांच में जुट गये. चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है. पुलिस गंभीरता से जांच करे अहियापुर पंचायत के मुखिया अजित कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा, निश्चित रूप से असामाजिक तत्व के लोगों का हाथ है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करे. वैसे जमीन मालिक मृत्युंजय शर्मा ने हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम को लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि, ब्लास्ट होने वाली वस्तु किस तरह की है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिसिया जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. चर्चाओं की मानें, तो असामाजिक तत्वों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से विस्फोटक पदार्थ को वहां रखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version