औरंगाबाद न्यूज : शौच के लिए जाने के दौरान पैर फिसलने की संभावना, गांव में कोहराम
औरंगाबाद ग्रामीण़
जम्होर थाना क्षेत्र के धनहारा गांव स्थित बड़की नहर से पुलिस ने एक 12 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया है. वैसे किशोरी की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी सरोज भुइयां की पुत्री अनिता कुमारी के रूप में हुई है. रविवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि अनीता शनिवार की दोपहर गांव से नहर तरफ शौच के लिए गयी थी. किसी तरह उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिर गयी. नहर में पानी अधिक होने के कारण तेज बहाव में बहकर वह लापता हो गयी.इधर, जानकारी मिली कि जिस वक्त घटना हुई, उस समय नहर के समीप कुछ और लोग मौजूद थे. किशोरी जब नहर में गिरकर लापता हुई, तो उक्त लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन नहर के समीप पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से लापता किशोरी की खोजबीन करने लगे. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना बारुण थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव की खोजबीन में जुट गयी.
लोगों ने नहर में देखा शव
इधर, रविवार को जम्होर थाना क्षेत्र के धनहारा गांव स्थित बड़की नहर में आसपास के कुछ लोगों ने शव को उतराते हुए देखा, तो शोरगुल मचाया. देखते ही देखते ही उस जगह पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद जम्होर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और नहर से किशोरी के शव को बाहर निकाला गया. जम्होर थाने की पुलिस बारुण थाना से संपर्क कर शव की पहचान की और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर एक बार फिर परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. अंतत: जम्होर थाने की पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. ज्ञात हो कि बारिश के इस मौसम में लगभग दो दर्जन लोगों की जान नहर, नदी व तालाब में डूबने से हुई है. अधिकांश घटना या तो नदी व नहर पार करने के दौरान हुई है या पैर फिसलने के बाद डूबने से हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है