ओरडीह पहाड़ की खाई से मिला 24 घंटे से लापता महिला का शव

प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए महुआ धाम आयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 10:21 PM

अंबा. प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए महुआ धाम पहुंची एक 45 वर्षीय महिला का शव कुटुंबा थाना क्षेत्र के ओरडीह पहाड़ समीप स्थित खाई से बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकन सारी थाना क्षेत्र के सारुगारू गांव निवासी देवंती देवी के रूप में की गयी. उक्त स्थल पर शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. पहाड़ की खाई से शव मिलने की सूचना मिलते ही देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी, परन्तु किसी ने भी शव की शिनाख्त नहीं की. काफी देर के बाद शव मिलने की सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने शिनाख्त किया. परिजनों ने बताया कि मृतका कुछ दिन पहले प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए महुआ धाम आयी थी. विगत 24 घंटे से लापता थी. परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल रहा था. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया है. महुआ धाम में नवरात्र के अवसर पर भुतहा मेला लगता है. प्रेत बाधा से परेशान लोग उक्त मेले में पहुंचते हैं. मेले में पहुंचने वाले जसनी वहां से कुछ दूरी पर स्थित ओरडीह पहाड़ से पत्थर लाने जाते हैं. लोगों ने आशंका जतायी है कि पत्थर लाने के क्रम में ही मृतका किसी तरह पहाड़ के नीचे मोरम खनन से बने गहरी खाई में गिर गयी होगी तथा पानी में डूबने से उसकी हो गयी होगी. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस महिला की मौत से जुड़ी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version