भेड़िया गांव के समीप से अज्ञात अधेड़ का शव बरामद

देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 9:32 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के समीप से पुलिस ने 55 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. यह दुर्घटना है या हत्या, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है. ग्रामीणों के मुताबिक जब गुरुवार की रात आसपास के लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे, तो लोगों की नजर शव पर पड़ी. इसके बाद शोरगुल मचाया. देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया. मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि भेड़िया मोड़ से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. पहचान के लिए सभी थानों को सूचना दी गयी है. 72 घंटे तक शव की शिनाख्त के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. पहचान न होने पर शव का दाह संस्कार करा दिया जायेगा. मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीषा बेबी ने बताया कि मृतक व्यक्ति को देखने से प्रतीत होता है कि वह साधु संत था. जानकारी के अनुसार, मृतक कुछ दिनों से भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा था. पता चला कि ओवरब्रिज के किनारे ही वह रात में सोया करता था. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह हत्या है या प्राकृतिक मौत. इधर, इलाके में शव मिलने से सनसनी फैल गयी. लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version