17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनगाई नहर से अज्ञात युवक का शव बरामद, हाथ-पैर में सिकड़ का बंधन

अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर नहर में फेंका शव

ओबरा . जम्होर थाना क्षेत्र के धनगाई छोटकी चंदा रजवाहा नहर से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. नहर में शव होने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने उसकी हत्या बड़े ही बेरहमी तरीके से की है. शव के हाथ और पैर लोहे के सिकड़ से बंधे थे. गर्दन में प्लास्टिक का रस्सी लटका हुआ था. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने उसके पैर-हाथ को लोहे की बेड़ियों में बांधकर रस्सी से फांस देकर उसकी हत्या की. वैसे मामला क्या है और किस परिस्थिति में उसकी हत्या हुई, कहां हुई और वह व्यक्ति कौन है इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है. इधर, जानकारी मिली कि बरौली की ओर से बहते हुए शव धनगाई के इलाके में पहुंचा और फिर एक पेड़ के सहारे फंस गया. कुछ लोग उक्त रास्ते से गुजर रहे थे. अचानक उनकी नजर शव पर पड़ी. देखते-देखते वहां लोगों की भीड़ लग गयी. कुछ लोगों ने नहर में शव फंसे होने की सूचना जम्होर थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. हालांकि, कुछ देर तक शव की पहचान कराने की कोशिश की गयी, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष के प्रभार में रहे पुलिस पदाधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात शव बरामद हुआ है. उससे दुर्गंध आ रही है. मृतक नारंगी कलर का शर्ट एवं ब्लू कलर का पैंट पहने हुए था. दोनों पैर हाथ में लोहे का सीकड़ लगा हुआ है तथा गले में प्लास्टिक की रस्सी लटकी हुई है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक रखा जायेगा. पहचान नहीं होने की स्थिति में दाह-संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel