20 घंटे बाद मिला घरेलू कलह में नहर में छलांग लगाने वाली महिला का शव
नहर में कूदने के बाद तेज बहाव में लापता हो गयी थी महिला
फेसर. फेसर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव की 40 वर्षीय महिला का शव नहर से बरामद कर लिया गया है. लगभग 20 घंटे बाद घटनास्थल से सौ मीटर दूर शव पानी में उतराते हुए पाया गया. गौरतलब है कि सोमवार की सुबह आलमपुर व दरियापुर को जोड़ने वाली पुल के समीप महिला सविता देवी ने घरेलू कलह से ऊबकर सोन कैनाल में छलांग लगा दी थी. इसके बाद महिला लापता हो गयी. जब परिजनों को सूचना मिली तो काफी देर तक खोजबीन की. यहां तक कि तैराकों को भी लगाया गया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. पुलिस भी शव खोजने में प्रयासरत थी. मंगलवार की सुबह घटनास्थल से कुछ दूर आगे नहर में उतराते हुए शव को कुछ ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद उक्त लोगों ने शोर मचाकर परिजनों व ग्रामीणों को जानकारी दी. कुछ ही क्षण में वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. फेसर थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. इसके बाद शव को नहर से निकलवाया गया. शव देखते ही परिजन चीत्कार उठे. काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा. अंतत: परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटना से संबंधित चर्चाओं का बाजार भी गरम रहा. चर्चा यह थी कि अपनी गोतिनी से विवाद होने के बाद सविता देवी दो बच्चों के साथ आवेश में घर से निकल गयी और नहर पुल पर पहुंचकर पानी में छलांग लगा दी. हालांकि, पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. वैसे परिजनों ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है