अनियंत्रित बोलेरो ने बुलेट सवार दो युवकों को रौंदा, गयी जान
एनएच 19 पर बारुण थाने के बरडीह मोड़ के पास हुई घटना
औरंगाबाद/बारुण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के बरडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बुलेट सवार दो युवक को रौंद दिया. इस घटना में बुलेट सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. मृतकों में नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकरोहा गांव निवासी नरेश यादव के 19 वर्षीय पुत्र चिंटू उर्फ पंकज कुमार व गोरख यादव के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार शामिल है. चिंटू का बड़ा भाई राजकुमार यादव अंकोरहा पंचायत का उपमुखिया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि प्रिंस व चिंटू दोनों एक ही साथ औरंगाबाद में रहकर पढ़ाई करते थे. प्रिंस इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास किया था. दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे थे. किसी काम से दोनों घर गये थे. पता चला कि चिंटू के भतीजी का जन्मदिन था. जन्मदिन से संबंधित सामान की खरीदारी करने दोनों औरंगाबाद जा रहे थे. जैसे ही दोनों बरडीह मोड़ के समीप पहुंचे कि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने दोनों को पीछे से रौंद दिया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बुलेट व बोलेरो के पर्खच्चे उड़ गये. दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, वाहनों की टकराने की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना बारुण थाने की पुलिस को दी गयी. स्थानीय लोगों ने बोलेरो सवार चार लोगों को घेर लिया. बताया जाता है कि उन्ही चारों में शामिल एक युवक पिस्टल दिखाकर लोगों के बीच भय बनाने लगा. इसी बीच तीन युवक फरार हो गये. पिस्टल दिखा रहा युवक भीड़ के बीच फंस गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक चालक बोलेरो को काफी तेज गति में चला रहा था. दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. सूचना पर बारुण थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हथियार का भय दिखाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया. उसके पास से पिस्टल भी जब्त किया है. पुलिस बुलेट व बोलेरो जब्त कर थाने ले गयी. इधर, पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठें. घटना की खबर सुनकर जिला पार्षद अनिल यादव, बैरिया पंचायत के मुखिया उपेंद्र कुमार मेहता, दर्शन कुमार, कमलेश मेहता, मुखिया अप्पू सिंह, पंचयात अध्यक्ष प्रमोद यादव, सुभाष यादव समेत अन्य लोग पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. अस्पताल प्रबंधक ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरा कर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है. फिलहाल दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बोलेरो व बुलेट को जब्त किया गया है. वहीं एक युवक के पास से पिस्टल बरामद कर जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है