Aurangabad News: मकर संक्रांति की खुशियां मातम में बदलीं, बहन को तिलकुट पहुंचाकर लौट रहे 3 भाइयों का दर्दनाक एक्सीडेंट

Aurangabad News: औरंगाबाद-पटना मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों युवक भाई हैं और अपनी बहन के घर से लौट रहे थे.

By Anand Shekhar | January 14, 2025 6:38 PM

Aurangabad News: औरंगाबाद में मकर संक्रांति की खुशियां एक परिवार के लिए दुखद हादसे में बदल गईं. अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के बौद्ध बिगहा गांव के तीन चचेरे भाई बबन कुमार, रंजीत कुमार और शशि रंजन कुमार मकर संक्रांति के अवसर पर तिलकुट, दही और चूड़ा पहुंचाने अपनी बहन के घर गए थे. लेकिन लौटने के दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

NH 139 पर हुआ हादसा

यह सड़क हादसा औरंगाबाद- पटना एनएच 139 पर ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा लख के पास हुई. जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. दोनों बाइक की टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया और उनके परिजनों को इस घटना की सूचना दी.

एक घायल को रेफर किया गया हायर सेंटर

सूचना मिलते ही बदहवास परिजन तीनों घायलों का हालचाल जानने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचे. वहां पता चला कि तीनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां पता चला कि बबन की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

Also Read :Bihar News: पति ने जबरन खिलाया जहरीला पदार्थ, नवविवाहिता की हालत बिगड़ी तो डायल 112 की पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

बहन के घर से लौटते समय हुआ हादसा

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि तीनों भाई मकर संक्रांति के अवसर पर अपनी बहन के घर चूड़ा, तिलकुट और दही पहुंचाने के लिए बाइक से नवीनगर प्रखंड के नौनेर गांव गए थे. लेकिन बहन के घर से लौटने के दौरान जैसे ही वे ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा लख के समीप पहुंचे, सामने से आ रही बाइक की चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में मौजूद परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.

Also Read : Bihar Tourism: मधुबनी में कमला नदी पर बनेगा रिवर व्यू प्वाइंट, वीडियो में देखें निर्माण के बाद कैसा दिखेगा

Next Article

Exit mobile version