रफीगंज. बुधवार की रात पोगर गांव में एक सांढ़ को पीट-पीटकर मार डाला. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ भारतेंदू सिंह, थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मुखिया शंकरदयाल यादव व पूर्व मुखिया मनोज सिंह ने भी लोगों से बातचीत की. आरोप मो इलियास अंसारी के पुत्र मो मिराज अंसारी पर लगा है. वैसे पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. मुखिया ने बताया कि पोगर में टावर के समीप मिराज द्वारा डंडे से पीट-पीटकर सांढ़ को मार डाला. रात में ही सीओ व थानाध्यक्ष पुलिसबल के साथ गांव में पहुंचे तो स्थिति नियंत्रित हुई. आरोपी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नाइट गार्ड का काम करता है. सीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ सदर अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है