Loading election data...

चनकप में अतिक्रमण के खिलाफ फिर से चला बुलडोजर

जेसीबी लगाकर तोड़े गये मकान

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 11:15 PM

अंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के चनकप मौजा में अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर चला चला. प्रशासन ने जेसीबी लगाकर सरकारी जमीन से अवैध तरीके से किये गये मकान निर्माण को ध्वस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार रटु राम, तेतर राम, जगदीश राम, रामजी राम व संजय पांडेय का पक्का कंस्ट्रक्शन तोड़ा गया है. पता चला कि चिंतावन बिगहा गांव के गया पांडेय ने न्यायालय में ईंक्रोचमेंट को लेकर मामला दर्ज कराया था. इंक्रोचमेंट को लेकर दर्ज मामला सीडब्लूजेसी 2616 /20 मामले में न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. न्यायालय के आदेश पर अंचल अधिकारी कुटुंबा द्वारा अतिक्रमण वाद चलाकर कार्रवाई की गई है. सीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि आम गैर मंजूरवा भूमि खाता संख्या 67 प्लॉट संख्या 679 पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया था. सभी को 5 जून तक स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया, परंतु उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसके बाद 14 जून को जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी. अतिक्रमणकारियों द्वारा खुद से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया था. उनके अनुरोध पर एक मौका और दिया गया परंतु जब लोगों ने खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया तो दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती कर जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया गया है. प्रशासन द्वारा 14 जून को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी. उसे समय लोगों के अनुरोध करने पर अधिकारियों ने उन्हें अतिक्रमण हटाने का दो दिन का समय दिया था. जब अतिक्रमणकारियों द्वारा सुरक्षा से अवैध भूमि से कब्जा नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा पुनः कार्रवाई की गयी. अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों की टीम में सीओ चंद्रप्रकाश, कुटुंबा थाना अध्यक्ष अक्षयवर सिंह, राजस्व कर्मचारी धर्मेंद्र शर्मा, दंडाधिकारी एवं 100 से अधिक महिला एवं पुरुष पुलिस बल मौजूद थे. विदित है कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पहले तो शहरी इलाका में सड़क एंक्रोचमेंट करने पर मकान थोड़े जाते थे. परंतु अब ग्रामीण इलाकों में भी सरकारी जमीन पर निर्मित मकान तोड़ा जा रहा है. ऐसे में तरीके से सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version