मारपीट के दौरान चली गोली, कट्टा बरामद
pistol recovered
बारुण. बारुण थाना क्षेत्र के हसनपुर पड़रिया गांव में मारपीट के दौरान गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. वही इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा एक कट्टा भी पुलिस को सौंपा गया है. पीड़ित व थाना क्षेत्र के ही हसनपुर पड़रिया के आकाश कुमार ने आवेदन देकर छह नामजद सहित 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में गांव के ही नीतीश कुमार, बरुआ पुल निवासी पवन कुमार, बहादुर कुमार व बारुण के सूरज कुमार, नीतीश कुमार और राहुल कुमार को नामजद आरोपित बनाया है. आवेदन के माध्यम से बताया कि सभी नामजद व उनके साथ पांच अज्ञात लोग दरवाजे पर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस घटना में पीड़ित की मां प्रभा देवी व भाभी पुनीता देवी घायल हो गयी. मारपीट के दौरान पीड़ित को भी चोटे आयी है. साथ ही बताया कि मारपीट के दौरान नीतीश कुमार द्वारा कट्टा से फायर किया गया. हाथापाई के दौरान नीतीश कुमार से उसने कट्टा और एक लोहे का बना हुआ फाइटर पंजा छीन लिया. गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये. इधर, जानकारी मिली कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. इस दौरान पीड़ित द्वारा पुलिस को बरामद कट्टा व फाइटर सुपुर्द किया गया. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि आवेदक के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है.