हवन के दौरान झुलसी महिला की हुई मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

रामनवमी पर्व पर महायज्ञ का आयोजन किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:03 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. अंबा थाना क्षेत्र के निरंजनापुर गांव में रामनवमी के दौरान महायज्ञ में हवन करते वक्त झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी लक्ष्मण लाल की पत्नी फुल देवी के रूप में हुई है. उक्त गांव में रामनवमी पर्व पर महायज्ञ का आयोजन किया गया था. 17 अप्रैल को उक्त गांव में हवन हो रहा था. गांव के तमाम लोग महायज्ञ में एकजुटता के पूजा-पाठ व हवन कर रहे थे. उक्त महिला भी उसी जगह पर पूजा पाठ कर रही थी. किसी तरह उसके साड़ी में आग पकड़ लिया, जिससे वह झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भर्ती कराया. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. सदर अस्पताल के भी डॉक्टरों ने किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. परिजन महिला को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया चले गये थे. जहां उसका उपचार किया जा रहा था. गुरुवार की रात महिला ने दम तोड़ दिया. घटना के नौ दिन बाद उसकी मौत हो गयी. इधर, महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मौत के बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे, जहां उसका अंतिम संस्कार कराया गया. महिला की मौत से गांव में मातम फसर हुआ है. हालांकि, परिजनों ने महिला की मौत के बाद पुलिस को सूचना नही दी और बिना पोस्टमार्टम कराये ही दाह संस्कार कर दिया. अंबा थानाध्यक्ष ने बताया कि निरंजनपुर गांव में महायज्ञ हो रहा था. हालांकि, महिला की मौत मामले में कोई सूचना नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की पड़ताल करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version