6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों ने सड़क जाम कर की आगजनी

सब्जी मंडी खाली कराने पहुंचे पदाधिकारियों को झेलना पड़ा विरोध

सब्जी मंडी खाली कराने पहुंचे पदाधिकारियों को झेलना पड़ा विरोध

औरंगाबाद कार्यालय. शहर की पुरानी सब्जी मंडी को खाली कराने में प्रशासनिक पदाधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लाख प्रयास के बाद भी बहुत से व्यवसायी मंडी में जमे हैं. यूं कहें कि न्यायालय के आदेश का विरोध कर रहे हैं. रविवार को कोर्ट के आदेश पर सब्जी मंडी को खाली कराने पहुंचे पदाधिकारी व कर्मचारियों को व्यवसायियों के विरोध का सामना करना पड़ा. जैसे ही टीम वहां पहुंची और मंडी को खाली कराने का निर्देश दिया, वैसे ही व्यवसायी आक्रोशित हो गये. मुख्य बाजार पथ को जाम कर आगजनी की. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. जानकारी मिली कि कुछ व्यवसायियों ने मंडी को खाली कर दिया है, तो कुछ आदेश का विरोध करते हुए अभी भी जमे हैं. वहां पुलिस की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. मामला जो हो काफी देर तक व्यवसायियों ने विरोध के साथ हंगामा किया. मुख्य बाजार पथ में अफरातफरी की स्थिति बनी रही. सदर सीओ और थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों से काफी देर तक बातचीत भी की. व्यवसायियों का कहना था कि प्रशासन की ओर से उनके लिए कहीं भी व्यवस्था नहीं बनायी गयी है. एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों परिवारों की मंडी से भरण-पोषण होता है. जब उन्हें हटा दिया जायेगा, तो वे कहां जायेंगे. उनका परिवार बर्बाद हो जायेगा. हालांकि, पदाधिकारियों ने समझा-बुझाकर उनके विरोध को शांत कराया. अब देखना यह है कि कब तक मंडी को खाली किया जाता है. क्या है मामला

ज्ञात हो कि 15 जून को न्यायालय के कर्मचारियों ने सब्जी मंडी को खाली कराने के लिए डुगडुगी बाजाकर नोटिस चिपकाया था. 20 जून तक भूमि को खाली कर कब्जा मुक्त करने का आदेश न्यायालय से दिया गया था. कहा गया था कि खाता संख्या 185 में 26 डिसमिल और 369 में 39 डिसमिल यानी 65 डिसमिल जमीन को खाली कराया जाना है. वैसे यह मामला करीब 40 वर्षों से न्यायिक प्रक्रिया में चल रहा था. इस मामले में डिग्री और दखल देहानी का आदेश संबंधित लोगों को प्राप्त हुआ है. इसके बाद सब्जी मंडी को खाली कराने की प्रशासनिक प्रक्रिया प्रारंभ हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें