हाइवे पर खड़े ट्रक से कार टकरायी
दो महिलाओं समेत चार घायल
दो महिलाओं समेत चार घायल मदनपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर खड़े ट्रक से एक तेज रफ्तार कार टकरा गयी. इस घटना में दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना सोमवार की सुबह मदनपुर थाना क्षेत्र की बड़ी मस्जिद के समीप की है. घायलों में रोहतास जिले के महदीगंज निवासी गुपनाथ सिंह (65 वर्ष), उनकी पत्नी पार्वती देवी (60 वर्ष), किरण कुमारी (35 वर्ष) और शुभम कुमार (14 वर्ष) शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त सभी लोग अपने कार से महदीगंज से राजगीर घूमने जा रहे थे. इसी दौरान एनएच-19 पर बड़ी मस्जिद के समीप कार अनियंत्रित होकर पूर्व से खड़े एक ट्रक से टकरा गयी. कार का अगला हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख सभी को औरंगाबाद भेज दिया गया है. वैसे घटना की सूचना घायलों के परिवारजनों को दी गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो घटना के पीछे कार चालक की लापरवाही है. कहा जा रहा है कि कार चालक झपकी का शिकार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है