कार ने वृद्ध को रौंदा, मौत
घटना के विरोध में सड़क जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन
घटना के विरोध में सड़क जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन औरंगाबाद ग्रामीण. शादी समारोह में शामिल होने जाने के लिए ऑटो पकड़ने जा रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर वृद्ध की मौत हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव के समीप की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भलुआरा गांव निवासी इंद्रदेव यादव के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि इंद्रदेव यादव बुधवार की दोपहर गंगटी गांव में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने घर से निकले थे. ऑटो पकड़ने के लिए भैरोपुर स्थित ऑटो स्टैंड पैदल जा रहे थे. पता चला कि ऑटो स्टैंड से कुछ दूर पहले सड़क पार करने के दौरान एक अनियंत्रित कार उन्हें रौंदती निकल गयी. आसपास के ग्रामीण व परिजन दौड़कर पहुंचे. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी. घटनास्थल पर ही तड़पकर उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया. परिजन मुआवजे को लेकर हंगामा करने लगे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. गांव में पसरा मातम इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसर गया. घटना की खबर सुनकर सदर अस्पताल पहुंचे राजद नेता व जिला पार्षद अनिल यादव ने बताया कि घटना काफी दुखद हैं. इस दुखद घड़ी में सभी लोग पीड़ित परिवार के साथ हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही है. मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हुई है. परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है