पवन सिंह के समर्थक पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज
करेया गांव निवासी मुन्ना सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया है
औरंगाबाद. निर्धारित समय के बाद चुनावी सभा आयोजित करना काराकाट क्षेत्र के प्रत्याशी पवन सिंह के समर्थक को महंगा पड़ा. उक्त मामले में बारुण अंचल के सीओ मंजेश कुमार ने रिसियप थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित एफआइआर दर्ज कराया है. दर्ज मामले में रिसियप थाना क्षेत्र के करेया गांव निवासी मुन्ना सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया है. सीओ ने प्राथमिकी में बताया है कि उक्त गांव में चुनावी सभा आयोजित करने के लिए आयोजक मुन्ना सिंह द्वारा अनुमति ली गयी थी. चुनावी कार्यक्रम के लिए शुक्रवार यानि 17 मई को शाम छह बजे तक समय निर्धारित किया गया था. इधर, प्रशासनिक अनुमति के विरुद्ध रात आठ बजे से नौ बजे के बीच चुनावी सभा आयोजित की गई, जो पूर्णरूपेण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्शाता है. इस संबंध में रिसियप थानाध्यक्ष सुनील कुमार से संपर्क करने पर बताया कि सीओ से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र से पवन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. उनके समर्थकों पर आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज होना चर्चा का विषय बना है. रिसियप थानाक्षेत्र के17 बूथ काराकाट लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है, जहां एक जून को मतदान होना है. इसके लिए रिसियप थाने की पुलिस संबंधित क्षेत्रों में पैनी नजर रखे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है