11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवेदनशील स्थलों पर लगेंगे सीसीटीवी

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने दिये निर्देश

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने दिये निर्देश औरंगाबाद शहर. जिले में 17-18 जुलाई को मुहर्रम मनाया जायेगा. इस दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी लगाकर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. वहीं ड्रोन के माध्यम से भी इलाके पर नजर रखी जायेगी. सभी थानों को इससे संबंधित निर्देश दिये गये हैं और गश्ती में तेजी लाने को कहा गया है. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए. डीएम ने इस दौरान भाईचारे व आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह ने बताया कि इस बार मुहर्रम पर्व 17-18 जुलाई को मनाया जायेगा. इस दौरान बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं रहेगी. इसके अलावा लाइसेंस में अंकित समय का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. जुलूस के दौरान बाइक का प्रयोग वर्जित रहेगा. इस बार मुहर्रम में डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा. बताया गया कि कोई भी कार्यक्रम बिना प्रशासन की अनुमति के संपन्न नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दौरान आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर रहेगी नजर पदाधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया एवं अन्य शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. आप सभी भी किसी भी प्रकार की घटना होने पर अविलंब प्रशासन को सूचित करेंगे. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन की मदद से भी निगरानी की जायेगी. जिलाधिकारी ने मुहर्रम पर्व के दौरान शांति, भाईचारा विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से सहयोग की अपील की है. कहा कि जिस प्रकार रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है, उसी प्रकार मुहर्रम का जुलूस भी हमें शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है. उन्होंने मुहर्रम का पर्व सुखद व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जुलूस का रूट क्लियर रखने, पुलिस गश्ती बढ़ाने, शहर की साफ-सफाई एवं फॉगिंग करने, सोशल मीडिया तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने समेत कई बिंदुओं के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार, जिला स्तरीय अधिकारी समेत समाजसेवी, राजनीतिक दल के लोग तथा अन्य मौजूद रहे. मुहर्रम में डीजे व हथियारों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध फोटो नंबर-14-बैठक में शामिल थानाध्यक्ष व अन्य देव. देव थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शांति समिति के सभी सदस्य व सभी ताजिया कमेटी के खलीफा और डीजे संचालक शामिल हुए. सीओ दीपक कुमार व थानाध्यक्ष विकास कुमार ने सभी खलिफाओं से मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था और उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली. समस्याओं के निराकरण के लिए सामाजिक व प्रशासनिक स्तर पर पहल करने का निर्णय लिया गया. सीओ ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान न्यायालय के आदेशानुसार डीजे बजाना और तलवार, भाला, गड़ासा जैसे घातक हथियारों का प्रर्दशन करना प्रतिबंधित है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान हंगामा करने वाले और हुड़दंग मचाने वाले के ऊपर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. ऐसा करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. डीजे बजाते पकड़े जाने पर डीजे मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मौके पर भाजपा कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, मो मुनीर खान, मो सुल्तान, अब्दुल वाहिद, मो इरफान, मो सागर, मो लडन, शशि चौरसिया, शिवपुजन सिंह, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद ठाकुर, खुर्शीद आलम, मो शाहिद, मो फिरोज आलम व मो बबलू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel