औरंगाबाद नगर. सदर प्रखंड की परसडीह पंचायत के खैरा सलेम गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा लगभग दो करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से कराये जा रहे चहका निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण नहीं कराये जाने की ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बातचीत की. एक-एक चीजों पर ध्यान रखा. उन्होंने बताया कि उनके काफी प्रयास के बाद इस योजना की स्वीकृति मिली थी, लेकिन इस योजना का प्राक्कलन तैयार करने में लापरवाही बरती गयी. गुणवत्ता से समझौता किया गया. इस चहका से छह गांवों का सिंचाई होता है बावजूद प्राक्कलन तैयार करने में इंजीनियर ने यह नहीं देखा कि यहां पर पानी का आमद और स्टॉक कितना है. कहीं भी मजबूती के लिए प्राप्त मात्रा में छड़ नहीं दिया गया. गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं होने से चहका एक से दो साल में बह जायेगा. अभी निर्माण कार्य के दौरान ही चहका का एक हिस्सा बह गया है. पूर्व सांसद ने कहा कि ग्रामीण लगातार उनसे यह भी शिकायत कर रहे थे कि प्राक्कलन की जानकारी संवेदक और इंजीनियर द्वारा नहीं दी गयी. ऐसे कार्य में अनियमितता के लिए कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता के साथ संवेदक दोषी होते हैं. उन्होंने कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बातचीत भी की और मामले से अवगत कराते हुए कहा कि स्वयं पूरी टीम के साथ आकर निर्माण स्थल का जायजा ले. कितना पानी आता है और कितना पानी डिस्चार्ज होता है. साथ ही प्राक्कलन के अनुसार अगर गेट बढ़ाने की आवश्यकता हो तो गेट को बढ़ाएं व दोनों तरफ जो सुरक्षात्मक दीवार है उसका मजबूती के साथ निर्माण कार्य करवाएं. अगर निर्माण में लापरवाही बरती जायेगी तो सरकार से शिकायत की जायेगी. किसानों के खेतों तक पानी पहुचाने का काम सरकार कर रही है लेकिन अधिकारी लापरवाही बरतेंगे तो कार्रवाई भी होगी. निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष भरत सिंह, देव के पूर्व प्रमुख मनीष पाठक, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, रामानुज सिंह, मंझार पंचायत के मुखिया अजय साव, प्रभात सिंह, वार्ड सदस्य सरोज पासवान, दिलीप सिंह, विजय सिंह, महाराणा सिंह, अभिषेक सिंह, विनय सिंह, रंजय सिंह, महेन्द्र सिंह, चंदन कुमार, पिंटू सिंह, राजू सिंह, अखिलेश पासवान, कृष्ण वल्लभ पासवान उर्फ सहाय ,भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह, संतोष साहू, डॉ गोपाल प्रसाद,भानू प्रसाद गुप्ता, शुभम सिंह, सोनू सिंह, शशि सिंह, बब्लू सिंह, शशिभूषण मिश्रा, रामकुमार सिंह, विकेश सिंह, दिपू सिंह, अशोक प्रसाद, मंटू सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है