कल यातायात व्यवस्था में परिवर्तन

डीएम-एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, अफसरों को दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:47 PM

डीएम-एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, अफसरों को दिये निर्देश औरंगाबाद शहर. सभी चरणों के लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब लोगों की निगाहें चार जून को होने वाली मतगणना पर टिकी है. किसे जीत मिलेगी और किसे हार का सामना करना पड़ेगा, इसका आकलन किया जा रहा है. फिलहाल, लोग अपने-अपने हिसाब से प्रत्याशियों की हार-जीत का समीकरण बना रहे हैं. प्रत्याशियों की क्षेत्र में लड़ाई खत्म हो गयी, लेकिन अब समर्थक अपने आंकड़े के आधार पर प्रत्याशियों को जीत दिला रहे हैं. शब्दों की सबसे दिलचस्प जंग सोशल मीडिया पर चल रही है. किसी भी प्रत्याशी के समर्थक फिलहाल हार मानने को तैयार नहीं हैं और सभी अपने उम्मीदवारों को जीत दिला रहे हैं. वैसे सभी को अब चार जून का इंतजार है, जब मतों की गिनती के साथ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. औरंगाबाद लोकसभा चुनाव की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में होगी, जबकि काराकाट चुनाव की काउंटिंग सासाराम में होगी. मतगणना की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक स्वप्नाजी मेश्राम अन्य पदाधिकारियों के साथ मतगणना स्थल सिन्हा कॉलेज पहुंचे और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं एसपी ने मतगणना की तैयारी की समीक्षा की. दोनों ने स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर औरंगाबाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली सहित अन्य उपस्थित रहे. मतगणना केंद्र के सौ मीटर की परिधि में नहीं लगेंगे वाहन मतगणना के दिन चार जून को शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. इस विशेष यातायात नियंत्रण रूट चार्ट तैयार किया गया है और वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है. सुबह छह बजे से मतगणना कार्य अवधि तक यह व्यवस्था लागू रहेगी. मतगणना स्थल सिन्हा कॉलेज के चारों ओर 100 मीटर की परिधि में कोई भी वाहन पार्क नहीं किये जायेंगे. मतगणना की अवधि तक सिन्हा कॉलेज जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों के लिए एमजी रोड की ओर मार्ग परिवर्तित रहेगा तथा महाराणा प्रताप चौक की ओर रमेश चौक आने वाले वाहनों को कर्मा रोड मोड़ से आगे जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा. वैसे वाहन जिन्हें डबुरा, पोईवां, रफीगंज की ओर जाना हो, उन्हें एनएच 19 से ओरा पुल से पचरूखिया होते हुए जाना होगा. डबुरा मोड़ से एसएन सिन्हा कॉलेज आने वाले वाहनों को पोइवां मोड़ से एनएच 19 की ओर मार्ग परिवर्तित रहेगा. एनएच 19 पर गया एवं जसोईया मोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों जिन्हें सिन्हा कॉलेज जाना होगा, उनके लिए ओल्ड जीटी रोड की ओर मार्ग परिवर्तित किया जायेगा. रमेश चौक से सिन्हा कॉलेज जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों के लिए एमजी रोड की ओर मार्ग परिवर्तित रहेगा. इसी तरह सिन्हा कॉलेज मोड़ से पोइवां जाने वाले रास्ते पर सामान्य आवागमन पुर्णतः बंद रहेगा. यहां पार्किंग व्यवस्था ओल्ड जीटी रोड स्थित सिन्हा कॉलेज मोड़ से वरीय पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं जिन्हें वाहन पास निर्गत है, उन्हें छोड़ कर सिन्हा कॉलेज जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को टाउन इंटर स्कूल स्थित मैदान में पार्क किया जायेगा. मतगणना कार्य में लगे सभी वरीय पदाधिकारियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं जिन्हें वाहन पास निर्गत है, उनके वाहनों को एसएन सिन्हा कॉलेज के सामने स्थित कल्याण छात्रावास के मैदान में पार्क किया जायेगा. पास वाले की ही मतगणना हॉल में होगी इंट्री, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त औरंगाबाद नगर. रविवार को नगर भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम की ओर से संयुक्त रूप से लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 औरंगाबाद-37 संसदीय क्षेत्र की मतगणना की तैयारियों पर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतगणना कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे और मतगणना की व्यवस्थाओं के लिए दी गयी जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना चार जून को निर्धरित है. मतगणना संबंधी कार्य स्थानीय सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद परिसर में आठ बजे सुबह से होगा. मतगणना एवं उसके परिणाम को लेकर उत्सुकतावश बड़ी संख्या में लोगों के मतगणना स्थल के इर्द-गिर्द ईकट्ठा होने की संभावना है. इस आलोक में मतदान केंद्र के इर्द-गिर्द विधि-व्यवस्था संधारण के लिए व शहर में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निमित्त व्यापक प्रशासनिक व्यवस्था करते हुए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत कुल छह विधानसभा क्षेत्र कुटुंबा, रफीगंज, गुरूआ, ईमामगंज और टिकारी की मतगणना सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज के अलग-अलग भवनों में स्थित बजगृह के निकट बनाये गये मतगणना हॉल में होगी. विधानसभावार बनाये गये वजगृह से दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और अर्ईसैनिक बलों की देखरेख में ही पोल्ड इवीएम सुरक्षित मतगणना हॉल में पहुंचायी जायेगी. मतगणना के सुचारू रूप से संचालन के लिए विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर दंडज्ञधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल और अन्य प्रश्यासनिक व्यवस्था की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.मतगणना के लिए छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल व सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज परिसर में प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. कुटुंबा का न्यू कॉमर्स भवन प्रेस द्वारा, औरंगाबाद का स्वर्ण जयंती भवन प्रवेश द्वारा, रफीगंज का कॉमर्स भवन प्रवेश द्वार गुरूआ का स्वर्ण जयंती प्रवेश द्वार, ईमामगंज का बीसीए भवन प्रवेश द्वार एवं टिकारी का निर्माणाधीन भवन प्रवेश द्वार बनाया गया है. प्रत्येक मतगणना भवन और मतगणना कक्ष के प्रत्येक द्वार पर एक दंडाधिकारी एवं सीआइएसफ व स्टेट फोर्स के जवान रहेंगे, जो मतगणना प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व छह बजे प्रातः से ही अपने प्रतिनियुक्ति स्थल मतगणना समाप्ति के बाद तक विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त बने रहेंगे. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अवांछनीय तत्व मतगणना हॉल के अंदर प्रवेश नहीं करने पाये. वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना हॉल में चिह्नित पास के अनुसार ही पदाधिकारी, कर्मी, अभ्यर्थी एजेंट या मतगणना अभिकर्ता प्रवेश कर पाये. साथ ही प्रवेश पाने वाले व्यक्तियों की तलाशी के लिए प्रबंध किये गये हैं. तलाशी के क्रम में सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी प्रतिबंधित वस्तु (यथा- चाकू, धारदार सामग्री, लाइटर, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कैमरा, स्मार्ट वॉँच, ब्लूटू्थ, हथियार इत्यादि) के साथ मतगणना कक्ष के अंदर प्रवेश न होने पाएं. केवल कागज एवं कलम साथ लेकर जाने की अनुमति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version