देव. शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ का आगाज होगा. छठ व्रत को लेकर शहर से लेकर गांव तक माहौल भक्तिमय हो गया है. व्रती स्नान कर कद्दू, चावल का प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसके बाद शनिवार 12 अप्रैल को खरना होगा. खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ होगा. छठ व्रत को लेकर बाजार में भी रौनक रही. पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए ग्राहकों का हुजूम बाजार में पहुंचा. सूप, दउरा, प्रसाद आदि की खरीदारी की. चैती छठ को लेकर सूर्यनगरी देव में लाखों की श्रद्धालु पहुंचेंगे. डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी स्वप्ना जी मेश्राम अन्य अधिकारियों के साथ देव पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. 14 अप्रैल को अस्ताचल व 15 अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. इससे पहले देव में डीएम व एसपी ने घूम-घूमकर मेला क्षेत्र में सुविधाओं का अवलोकन किया. जहां भी कमियां दिखी, तुरंत उसे दूर करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि देव में देश के कोने-कोने से लाखों छठ व्रती भगवान सूर्य की आराधना करने छठ में पहुंचते हैं. सुरक्षा, पार्किंग, बिजली आपूर्ति, दूध आपूर्ति, सड़क, पेयजलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था, सूर्यकुंड तालाब में पर्याप्त पानी की व्यवस्था की गयी है. रोशनी के लिए हाइमास्क लाइट जलाने की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की सुविधाएं रहेंगी. साथ ही सुविधा बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि देव में चैती छठ व्रत को लेकर मेला लगता है. यहां भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा को लेकर दूसरे जिले से पुलिस जवान मंगाये जायेंगे. इसके लिए जगह को चिह्नित कर लिया गया है. यहां प्रमुख समस्या वाहनों के पार्किंग स्थल एवं भीड़ नियंत्रण की रहती है. इसके लिए प्रमुख सड़कों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. सूर्यकुंड तालाब में मोटर बोट व नाव से लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी. सूर्य मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की जायेगी. अधिकारियों ने इसका भी जायजा लिया. सूर्यकुंड तालाब में चारों तरफ से रस्सी एवं जाली से बैरिकेडिंग की गयी है. मौके पर एसडीओ संतन सिंह, एसडीपीओ अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विकास कुमार, बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ अरुण कुमार गुप्ता, एसआइ नीतीश कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा औरंगाबाद शहर के अदरी नदी छठ घाट पर भी श्रद्धालुओं का हुजूम पहुंचेगा. कुटुंबा, बारुण, ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा, गोह, रफीगंज सहित सभी प्रखंडों में प्रमुख छठ घाटों को सजाया गया है.
Advertisement
आज नहाय-खाय के साथ शुरू होगा सूर्योपासना का महापर्व छठ
व्रती स्नान कर कद्दू, चावल का प्रसाद ग्रहण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement