फल व सब्जी विक्रेताओं ने इओ व मुख्य पार्षद का निकाला अर्थी जुलूस

पिछले पांच दिनों से आंदोलनरत हैं फल व सब्जी दुकानदार

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:39 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. न्यायालय के आदेश पर सब्जी मंडी तोड़े जाने के बाद फल व सब्जी विक्रेताओं का आंदोलन लगातार जारी है. हालांकि, शनिवार को फुटपाथी फल व सब्जी दुकान खुली, लेकिन विक्रेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. दर्जनों की संख्या में फल एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा शहर के गांधी मैदान से नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार और मुख्य पार्षद उदय गुप्ता का अर्थी जुलूस निकाला. गांधी मैदान से धर्मशाला मोड़,महावीर मंदिर मोड़ होते हुए रमेश चौक पहुंचे और फिर यहां नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्य पार्षद का अर्थी जलाकर विरोध जताया. यह प्रदर्शन औरंगाबाद फल एवं सब्जी विक्रेता संघ के बैनर तले किया गया. अर्थी जुलूस के दौरान फल एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा नगर पर्षद के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी. अर्थी जलाने के दौरान भी विक्रेताओं ने जमकर नारे लगाये और अपनी दुकान के लिए स्थायी जगह की मांग की. गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश पर औरंगाबाद शहर के पोस्ट ऑफिस के समीप सब्जी मंडी पर 21 एवं 22 जुलाई को बुलडोजर चलाया गया था. इसके बाद 23 जुलाई से फल एवं सब्जी विक्रेता लगातार अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. अर्थी जुलूस औरंगाबाद फल एवं सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक मेहता,दिलीप मेहता, शशि सिंह,मनीष कुमार,मो कल्लू, मो साहब, मो अली,राजू कुमार,नंदकिशोर मेहता,मंटू मेहता,कैलाश पासवान,जुमन कुरैशी सहित अन्य विक्रेता शामिल हुए. लोगों का कहना था कि जब तक हम लोगों को नगर परिषद द्वारा सब्जी बेचने के लिए जगह नहीं दी जाएगी तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी के जीविकोपार्जन के आशियाने को पूंजीपतियों के इशारे पर ध्वस्त कर दिया गया है. इससे हम सभी गरीब एवं खुदरा विक्रेता भूखमरी के कगार पर आ गये है. पिछले पांच दिनों से हम सभी की दुकानें बंद है, जिससे घर का चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है.इसके बावजूद नगर पर्षद के अधिकारी गहरी नींद में सो रहे है. केवल सौंदर्यीकरण और योजनाओं के क्रियान्वयन में लूटने में लगे हुए है. यदि हम सभी को जगह देते हुए बसाने का काम नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र होगा तथा नगर पर्षद कार्यालय का घेराव करते हुए तालाबंदी भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version