14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेरणा उत्सव में 25 विद्यालयों के बच्चों ने लिया भाग

प्रेरणा पर आधारित एक फिल्म शो का प्रदर्शन भी किया गया

बारुण. प्रखंड स्थित नवोदय विद्यालय में प्रेरणा उत्सव के तहत कविता लेखन, निबंध लेखन, तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें औरंगाबाद जिले के लगभग 25 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के बहुद्देशीय भवन में मां शारदे की आराधना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया. इसके बाद प्रेरणा पर आधारित एक फिल्म शो का प्रदर्शन भी किया गया. प्राचार्य आरके सिंह ने बताया कि प्रथम स्तर पर 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिसके लिए निर्णायक मंडली के सदस्य के रूप में टीएन यादव, लीला कुमारी तथा गणेश प्रसाद ने अपना निर्णय दिया. प्रतियोगिता के द्वितीय स्तर में साक्षात्कार को लेकर प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नवीनगर मुदित बाजपेयी, प्रमोद कुमार यादव व आनंद प्रकाश द्वारा सभी प्रतिभागियों को अंक दिए गए. सभी 30 प्रतिभागियों के अंक प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर दिये गये, जिसमें से जिले के दो प्रतिभागियों का चयन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जायेगा. इसके बाद फिर उन्हें प्रेरणा विद्यालय गुजरात जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी का भ्रमण करने का मौका मिलेगा. ये विजेता एक सप्ताह के लिए वहां रहकर विविध संस्कृतियों एवं मुख्य धरोहरों का दर्शन कर सकेंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विद्यालय के उपप्राचार्य ओंकारनाथ सिंह रहे. मौके पर नवोदय विद्यालय के समरेंद्र कुमार सिंह, सुराज नंदन, बालमुकुंद, हेमचंद्र श्रीवास्तव, आरबी सिंह ,आयुषी गर्ग, संगीता कुमारी, अरविंद कुमार दुबे, दीपांकर सैकिया, नीतीश प्रताप सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें