ग्रामीणों के साथ बच्चों को किया गया जागरूक

श्री सीमेंट ने लगाये 675 पौधे

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:09 PM

औरंगाबाद कार्यालय. पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य के साथ और एक पेड़ मां के नाम अभियान को बढ़ाते हुए श्री सीमेंट औरंगाबाद ने पर्यावरण संरक्षण और पूरे क्षेत्र में हरित आवरण को समृद्ध करने के लिए पौधा वितरण व पौधारोपण अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में मंजुराही और मिसिर बिगहा गांव में कंपनी द्वारा पौधारोपण किया गया. प्लांट एचआर हेड बीएस राठौड़, पैकिंग प्लांट के एचओडी नरेश शर्मा, पर्यावरण के एचओडी आलोक कुमार, सुरक्षा के एचओडी रंजीत कुमार, कुन्दन सिंह, चितरंजन सिंह, स्कूल स्टाफ के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे. कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ आम, महोगनी, शीशम, सागवान, जामुन, कठहल आदि के 675 पौधे लगाये. साथ ही ग्रामीणों के बीच अधिकारियों ने पौधे भी वितरण किये. कहा कि ये पौधे पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी कृतज्ञता और अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं. बीएस राठौड़ ने पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया. कहा कि एक पौधा लगाना तो बस शुरुआत है, वास्तविक प्रभाव तब दिखाई देता है जब हम इन पौधों का पोषण करते हैं . समय के साथ उनकी वृद्धि देखते हैं. पर्यावरण संरक्षण के प्रति श्री फाऊडेशन ट्रस्ट प्रतिबद्ध है और इसका उद्देश्य हम सभी के बीच जिम्मेदारी की सामूहिक भावना को बढ़ावा देना है. उन्होंने सभी छात्रों को एक पौधा लगाने और उसके पोषण तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया. आलोक कुमार ने कहा कि एक स्वस्थ पर्यावरण हमारे एकमात्र घर, ग्रह व पृथ्वी पर सभी जीवन रूपों के अस्तित्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हम सभी को प्रकृति को प्रदूषण से बचाने, अधिक पेड़ लगाने और मानव जाति के स्थायी भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए. मंजुराही मिडिल स्कूल के छात्र आदित्य ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पौधारोपण करने का अनुभव सुखद रहा और यह कदम हमारे पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक होने तथा अधिक जिम्मेदार होने के लिए हमारे दिलों में एक बीज बोया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version