सीआइएसएफ ने मनाया अग्नि सुरक्षा दिवस

बच्चों व आम लोगों को आग से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:24 PM

औरंगाबाद. एनटीपीसी बीआरबीसीएल मे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेंट अनिल गौड़ के नेतृत्व में अग्निशमन दस्ता द्वारा अग्नि सेवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीजेसी शास्त्री मौजूद थे. लोगों ने अमर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रख अग्नि सुरक्षा के संबंध में शपथ लिया. मुख्य अतिथि ने अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया. सीआइएसएफ के अग्निशमन दस्ता के कार्य कुशलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल देश का एक अग्रिम पंक्ति का अग्निशमन दस्ता है, जिसे भारत के विभिन्न उद्योगों व प्रतिष्ठानों में कार्य करने का अनुभव है. 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाये जाने वाले राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह में कर्मचारियों, श्रमिकों, स्कूली बच्चों व आम लोगों को आग से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मौके पर मैथ्यु, संदीप कुमार दास, अहमद रजा, अनिरुद्ध सिंह, शैलेंद्र सिंह, ललित सोनी, इंस्पेक्टर आशीष रंजन तिवारी, इंस्पेक्टर चंद्रहास शर्मा, उप निरीक्षक राजेश कुमार, प्रीति कुमारी, श्रीकांत कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version