10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश की पहली फुहार से भींगा शहर

बारिश के दौरान तेज तूफान का दिखा असर, शहर में फैली गंदगी

बारिश के दौरान तेज तूफान का दिखा असर, शहर में फैली गंदगी औरंगाबाद ग्रामीण. गुरुवार की शाम औरंगाबाद शहर में बारिश की पहली फुहार पड़ी. लेकिन, रात 11 बजे तक कुछ मुहल्लों में एक बूंद भी पानी नहीं गिरा. हालांकि, बारिश के दौरान शहरी इलाके में तेज तूफान का असर दिखा. इधर-उधर लगे कूड़े के ढेर उड़कर सड़क पर फेल गये. इससे नगर परिषद की पोल भी खुल गयी है. बड़ी बात यह है कि पिछले एक मह से हीट वेव और अत्यधिक गर्मी का सामना कर रहे लोगों को बारिश की रिमझिम फुहार से कुछ घंटों के लिए राहत जरूर मिली है. ज्ञात हो कि मई और प्रारंभ जून माह में हीट वेव से तीन दर्जन से अधिक लोगों की जान गयी हैं. लोगों को गर्मी से मिली राहत लू से हजारों लोग बीमार पड़े हैं. सदर अस्पताल सहित औरंगाबाद जिले के तमाम सरकारी अस्पताल मरीजों से भरे पड़े रहे. जिला प्रशासन की ओर से लू से बचाव के लिए लगातार आम लोगों को सतर्क किया गया. बैठकों के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा-निर्देश दिये गये. सबसे बड़ी बात यह है कि बारिश नहीं होने की वजह से किसानों में मायूसी है. बारिश के इंतजार में किसानों का धैर्य जवाब दे रहा है. पानी के लिए तरस रहे किसान सरकारी आंकड़ों की मानें, तो अबतक महज तीन प्रतिशत भूमि में ही बिचड़ा डाल गया है. जिन इलाकों में नहर से खेती की जाती है, वहां भी पानी के लिए किसान तरस रहे हैं. नहरें पानी के बगैर सुनी हैं. सबसे अधिक परेशानी पेयजल को लेकर हो रही है. जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव तक पानी के लिए हाहाकार मचा है. वैसे भी औरंगाबाद जिला पिछले दो वर्षों से सुखाड़ की मार झेल रहा है. अगर, जल्द पर्याप्त बारिश नहीं हुई, तो स्थिति भयावह हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें