10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूसलाधार बारिश से पानी-पानी हुआ शहर, तालाब बन गयीं सड़क

ब्लॉक मोड़ व ओवरब्रिज के समीप पानी के बहाव से परेशान हुए लोग

औरंगाबाद कार्यालय. बुधवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया. चंद मिनट की बारिश से पुरानी जीटी रोड और महाराजगंज रोड में पानी का भराव हो गया. खासकर ब्लॉक मोड़ और ओवरब्रिज के समीप सड़क पर डेढ़ से दो फुट पानी भर गया. इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ब्लॉक मोड़ के समीप की सड़क गड्ढे में होने की वजह से अक्सर यहां पानी का जमाव हो जाता है. तेज बहाव से परेशानी पैदा होती है. थोड़ी सी बारिश में भी सड़क की स्थिति बद से बदतर हो जाती है. ओवरब्रिज के समीप एक जैसा हाल रहा. इसके पीछे एकमात्र कारण है शहरी इलाके का ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त होना. सड़कों के किनारे जो भी नाले बनाये गये है वे या तो भरे पड़े या उससे पानी की निकासी नहीं होती है. जरा सी बारिश में जब यह हाल है, तो घंटों बारिश के बाद की स्थिति क्या होगी. दूसरे तरफ सदर अस्पताल में बाढ़ जैसे हालात बन गये. अस्पताल परिसर में भी डेढ़ से दो फुट पानी भर गया. एंबुलेंस सहित कई वाहन फंस गये. वैसे यह सदर अस्पताल के लिए कोई नयी बात नहीं है. पानी निकासी के लिए व्यवस्था नहीं है. पहले बारिश के बाद मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए पानी निकासी की व्यवस्था बनायी गयी थी,लेकिन वह प्रयास सफल नहीं हो सका. बरसात के दिनों में अक्सर मरीजों को यहां मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. शहरी साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को संभालने वाली नगर पर्षद बारिश के दिनों में खुद परेशानियों से घिर जाती है. जल जमाव की समस्या को दूर करने के बजाय जल जमाव का खुद सामना करने लगती है. बुधवार की दोपहर हुई बारिश से नगर पर्षद का परिसर टापू में तब्दील हो गया. वैसे इस तस्वीर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि परेशानी किस कदर है. जब खुद संकट में हो तो दूसरे की संकट को कैसे दूर किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें