Loading election data...

भ्रामक प्रतिवेदन समर्पित करने पर इओ से स्पष्टीकरण

तूल पकड़ता जा रहा नाला सफाई का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:30 PM

दाउदनगर. नगर पर्षद की उप मुख्य पार्षद कमला देवी द्वारा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में नाला सफाई से संबंधित वाद दायर किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उनके द्वारा नाला सफाई नहीं होने से बीमारी फैलने व घरों में पानी जाने के संबंध में परिवाद दायर किया गया था. दाखिल परिवाद पर भ्रामक प्रतिवेदन समर्पित करने के कारण अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह एसडीओ द्वारा नगर पर्षद दाउदनगर के इओ से स्पष्टीकरण की मांग की है. कहा गया है कि कमला देवी के परिवाद के आलोक में नोटिस निर्गत कर कार्रवाई की जांच प्रतिवेदन की मांग करने पर इओ द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि समय-समय पर सभी वार्ड के नालियों-नालों की मशीनीकृत एवं मानवीय तरीकों से सफाई कार्य कराई जाती रही है. वर्तमान में किसी भी वार्ड में जलजमाव की समस्या नहीं है. उक्त परिवाद पर जांच प्रतिवेदन की मांग सीओ से करने पर सीओ द्वारा प्रतिवेदन दिया गया है कि जल जमाव तथा कचरा की समस्या है. सीओ के प्रतिवेदन से स्पष्ट होता है कि इओ द्वारा भ्रामक प्रतिवेदन समर्पित कर परिवाद का निष्पादन करने का प्रयास किया गया, जो सरकारी सेवक के आचरण के प्रतिकूल है. इओ को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे में मामले का निबटारा कराकर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. परिवाद पर निर्धारित अवधि चार जून को ही समाप्त हो गयी है. सूत्रों से पता चला कि अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय से यह पत्र 14 जून को निर्गत हुआ है. सीओ ने तीन दिन पहले दिया प्रतिवेदन 12 जून को को सीओ द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन दिया गया था. जिसमें कहा गया है कि राजस्व कर्मचारी का एक दल गठित करके सभी राजस्व कर्मचारियों को तीन-तीन नाला का जांच के लिए कार्य आवंटित किया गया. राजस्व कर्मचारियों ने स्वयं सत्यापन किया व प्रतिवेदित किया कि लगभग सभी नाला सुचारू रूप से कार्य कर रहे है. सुरती पुल तक जाने वाले नाला में कुछ जगह जल जमाव की स्थिति है. ढकार टोली से होते हुए देवी मंदिर तक नाला के अंतिम सिरा देवी मंदिर की तरफ नाली चौड़ी हो गई है एवं जल जमाव तथा कचरा की समस्या है. डॉ केशव के क्लीनिक से गोला रोड पुल तक अंतिम सिरा पर थोड़ा जल जमाव की समस्या है. इन सभी समस्याओं से नगर पर्षद के इओ को अवगत करा दिया गया है, जिनके द्वारा बताया गया है कि पूर्व से ही सफाई कर्मी नाला सफाई का कार्य कर रहे हैं एवं जल जमाव की समस्या में सुधार किया जा रहा है. बोर्ड की बैठक में भी उठा मामला शुक्रवार को नप बोर्ड की बैठक में भी यह मामला उठाया गया. वार्ड पार्षद वसंत कुमार ने कहा कि ऐसा लगता है कि नगर पर्षद से जनहित में कोई काम कराने के लिए अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय ही सहारा गया है. वाद दायर करने के बाद ही शिकायतों का निबटारा हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version