13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान में उमड़-घुमड़ रहे बादल, मौसम हुआ सुहाना

औरंगाबाद में सबसे अधिक 126.2 एमएम व मदनपुर में मात्र 9.2 एमएम हुई बारिश

औरंगाबाद/कुटुंबा. सावन महीने के दूसरे सप्ताह में इंद्रदेव खेतिहरों पर मेहरबान हुए है. आकाश में कारे-कजरारे बादल उमड़-घुमड़ रहे है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. पूरा वातावरण सुहाना लग रहा है. मॉनसून की बारिश से सूखी नदियों में पानी दिखने लगा है. धान के फसल लगाने का कार्य जोरो पर चल रहा है.चारो ओर पारंपरिक फसल गीत सुनाई पड़ रही है. झारखंड से लगते इलाकों में भी कृषि कार्य शुरू हो गया है. अगस्त का शुरुआती समय किसानों के लिए खुशनुमा प्रतीत हो रही है. इधर, दो दिनों में अच्छी बारिश हुई है. जिला सांख्यिकी विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सदर प्रखंड में 24 घंटे के अंदर यानी शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे तक 76.2 एमएम बारिश हुई है. वहीं 48 घंटे के अंदर सबसे अधिक 126.2 एमएम वर्षा रिकार्ड किया गया है. इधर, मदनपुर प्रखंड में सबसे कम दो दिनों के अंदर मात्र 9.4 एमएम बारिश हुई है. इसी तरह से नवीनगर प्रखंड में बीते 24 घंटे के अंदर 38.4 और दो दिनों में 106.8 एमएम बारिश हुई. बारुण में 24 घंटे के अंदर 15.3 व अबतक 60.7, दाउदनगर में 24 घंटे के अंदर 32.8 और दो दिनों में 65.6, देव में 18.2 और दो दिनों में 34 .8, गोह में 12.8 और दो दिनों में 17, कुटुंबा में 15.4 और दो दिनो में 34.8 एमएम, हसपुरा में 5.8 और दो दिनो में 74.2,ओबरा में 44.4 और दो दिनों में 80.6 एमएम व रफीगंज प्रखंड क्षेत्र में 4.6 तथा दो दिनों के अंदर 37 एमएम बारिश हुई है. एसएसओ ब्रजेंद्र सिंह से संपर्क करने पर बताया कि अगस्त महीने में वर्षा का औसतन अनुपात 364.8 एमएम है. अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 58.8 एमएम बारिश हुई है. इधर, मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि पूरे बिहार में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है. एक सप्ताह तक कभी बूंदा-बूंदी कहीं हल्की और मध्यम तो कहीं जमकर मूसलाधार बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात से भी इंकार नही किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें