बिहार के इस जिले में भी बनेगा रिंग रोड, सीएम नीतीश ने की घोषणा
Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने सिंचाई कॉलोनी देव में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण स्थल और मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद के लिए चिह्नित जमीन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की घोषणा की.
Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपनी प्रगति यात्रा के तहत औरंगाबाद जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सिंचाई कॉलोनी, देव में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण और मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित जमीन का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और बेहतर सड़क संपर्कता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
रिंग रोड से आवागमन होगा सुगम
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष साइट मैप के माध्यम से सूर्य कुंड से देव बाईपास (रिंग रोड) तक प्रस्तावित सड़क के निर्माण की योजना प्रस्तुत की. यह रिंग रोड देव नगर पंचायत को सीधे जोड़कर मंदिर क्षेत्र में सुगम यातायात पथ उपलब्ध कराएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिंग रोड के निर्माण से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा.
औरंगाबाद में 1503 ग्रामीण सड़कों का निर्माण
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण हुआ है. जिसके कारण बिहार के किसी भी कोने से पटना पहुंचने में जहां पहले 6 घंटे लगते थे, वहीं अब ये दूरी 5 घंटे में पूरी हो जाती है. सीएम ने बताया कि औरंगाबाद जिले में 1503 ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है.
Also Read : औरंगाबाद सदर अस्पताल में मरीज के परिजनों ने जमकर मचाया बवाल, नर्स के साथ की मारपीट, दो गिरफ्तार
औरंगाबाद के लिए सीएम द्वारा की गई अन्य घोषणा
- बिष्णुपुर नहर का निर्माण किया जाएगा. इससे 15 गांवों की 2500 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी.
- राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रॉमा सेंटर का निर्माण किया जाएगा. एनएच 19 एनएच 139 इसी जिले से होकर गुजरता है. साथ ही कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेसवे का भी निर्माण हो रहा है. यहां प्रतिदिन 25 से 30 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. लेकिन गया से कैमूर के बीच एक भी ट्रॉमा सेंटर नहीं है. ट्रॉमा सेंटर के निर्माण से सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा.
- औरंगाबाद शहर में अदरी नदी पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम किया जाएगा. शहर के बीच से गुजरने वाली इस नदी के एक तरफ सड़क निर्माण का काम होगा और दूसरी तरफ पार्क का विकास होगा, यह पथ शहर के लिए बाइपास का काम करेगा और पार्क के विकास से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
- मदनपुर प्रखंड के चांद बिगहा गांव में केशहर नदी पर चेक डैम का निर्माण किया जाएगा, इससे किसानों को सिंचाई में सुविधा होगी.
- नगर पंचायत देव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सूर्य कुंड एवं रूद्र कुंड परिसर से एसएच 101 तक ग्रीनफील्ड संपर्क पथ का निर्माण कराया जाएगा, इससे लोगों का आवागमन सुगम होगा तथा श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी. छठ पूजा के दौरान जाम की समस्या काफी कम हो जाएगी.
- औरंगाबाद जिले में मदनपुर, औरंगाबाद, नवीनगर, हसपुरा, गोह, ओबरा एवं दाउदनगर कुल 07 प्रखंडों में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाएगा.
- औरंगाबाद जिले में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा, इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा.
- रफीगंज के लिए बाइपास का निर्माण कराया जाएगा.
- जम्होर पंचायत यदि नगर पंचायत बनने की शर्तों को पूरा करती है तो उसे नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
- औरंगाबाद में यदि केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव आता है तो उसके लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराई जाएगी.
- औरंगाबाद जिले में एक नया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाया जाएगा, इसके लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करने के लिए कल एक टीम भेजी जा रही है ताकि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना जल्द हो सके. इससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी.
Also Read : Bihar Crime: जमीन विवाद में अगवा कर जुड़वा बहनों की हत्या, तीन पड़ोसी हिरासत में, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल